मनोरंजन

This Weekend Release: इस वीकेंड थिएटर हो या OTT मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट

This Weekend Release: इस वीकेंड थिएटर हो या OTT मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट

Entertainment Desk: जून का महीना छुट्टियों का महीना माना जाता है। ऐसे में लोग छुट्टियों में एंटरटेनमेंट की तलाश भी करते हैं। जून महीने का पहला हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा है। अब वीकेंड पर भी कई फिल्में और वेब सीरीज आपके मनोरंजन के लिए तैयार हैं।

भूल चूक माफ

‘भूल चूक माफ’ अभी सिनेमाघरों में चल रही है। लेकिन फिल्म अब इस शुक्रवार यानी कि आज से ही ओटीटी पर भी आ गई है। ‘भूल चूक माफ’ 6 जून से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। भूल चूक माफ अब ऐसी फिल्म बन गई है, जो सिनेमाघरों में लगी होने के साथ-साथ ओटीटी पर भी उपलब्ध है।

छल कपट: डिसेप्शन

6 जून यानी आज से ही जी5 पर क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘छल कपट: द डिसेप्शन’ रिलीज हो रही है। इसमें अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर इंस्पेक्टर देविका के किरदार में नजर आ रही हैं। जो बुरहानपुर में एक शादी के दौरान हुई हत्या की जांच करती हैं।

मर्सी फॉर नन

कोरियन थ्रिलर सीरीज ‘मर्सी फॉर नन’ भी आज यानी 6 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है। सीरीज की कहानी एक पूर्व गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने भाई की हत्या के बाद बदला लेने के लिए अंडरवर्ल्ड में लौटता है।

के

नेटफ्लिक्स पर ही 6 जून से फ्रेंच क्राइम-ड्रामा के ओ स्ट्रीम कर रही है।

स्ट्रॉ

हॉलीवुड फिल्म ‘स्ट्रॉ’ भी 6 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है। टेलर पेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक अकेली मां की कहानी दिखाई गई है।

गेट अवे

अंग्रेजी फिल्म ‘गेट अवे’ 6 जून से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। यह एक परिवार की कहानी है, जो छुट्टियां मनाने जाता है। लेकिन उसकी छुट्टी का मजा तब किरकिरा हो जाता है जब उन्हें पता चलता है कि उस द्वीप पर एक सीरियल किलर मौजूद है।

जाट

सनी देओल-रणदीप हुड्डा की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है। ‘जाट’ 5 जून से नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

स्टोलेन

इसके अलावा आप वीकेंड पर अभिषेक बनर्जी की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘स्टोलेन’ भी देख सकते हैं। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर 4 जून से उपलब्ध है।

सिनेमाघरों में रिलीज हुईं ये फिल्में

ओटीटी के अलावा इस वीकेंड सिनेमाघरों में भी ‘हाउसफुल 5’ और कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं। जिनको देखकर आप अपने वीकेंड का आनंद उठा सकते हैं। हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बॉलीवुड की पहली दो क्लाइमेक्स वाली फिल्म है। फिल्म के दो हिस्से रिलीज हुए हैं ‘हाउसफुल 5 ए’ और ‘हाउसफुल 5 बी’। वहीं अगर आपको एक्शन देखना है तो कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ आपकी पसंद बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *