देश-दुनिया, राजनीति, होम

Politics News: भाजपा ने नियुक्‍त किए महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में चुनाव प्रभारी, इन बड़े चेहरों को मिली जगह

Politics News: भाजपा ने नियुक्‍त किए महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में चुनाव प्रभारी, इन बड़े चेहरों को मिली जगह

Politics News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने दिग्गज नेताओं को अलग-अलग राज्यों के चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही पार्टी ने पंजाब और पश्चिम बंगाल में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्‍याशियों के नाम का ऐलान भी किया। पार्टी ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र का चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा केंद्रीय धर्मेंद्र प्रधान को हरियाणा का चुनाव प्रभारी और सांसद बिप्लब कुमार देव को सह-प्रभारी बनाया गया है। पार्टी ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। उनके साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा को सह-प्रभारी बनाया गया है। पार्टी ने जी किशन रेड्डी को जम्मू और कश्मीर के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया।

पंजाब और पश्चिम बंगाल उपचुनाव के उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान | Politics News

इसके साथ ही भाजपा (Politics News) ने पंजाब और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए भी नामों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने पंजाब की जालंधर पश्चिम (एससी) से शीतल अंगुराल को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के रायगंज से मानस कुमार घोष, रानाघाट दक्षिण (एससी) से मनोज कुमार बिस्वास, बागदा (एससी) से बिनय कुमार बिस्वास और मानिकतला से कल्याण चौबे भट्टाचार्य को प्रत्‍याशी बनाया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *