उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

कोई भी पार्टी व्यापारी व किसान की अनदेखी नहीं कर सकती: Rajnath Singh

राहुल गांधी के पास मुद्दों की कमी, वे निराधार आरोप लगा रहे: Rajnath Singh

Rajnath Singh: ‘जीएसटी घटाने का मोदी सरकार का कदम करिश्माई है। अब दुनिया के अन्य देश भी टैक्स घटाने का अनुसरण करेंगे। जीएसटी घटाना कोई छोटा काम नहीं है। इससे आर्थिक तंत्र अधिक प्रभावी बनेगा। वैश्विक समस्याओं का समाधान सिर्फ भारत के पास है।’ यह बातें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा महानगर इकाई की ओर से आयोजित व्यापारी सम्मेलन में कहीं।

कोई भी पार्टी व्यापारी व किसान की अनदेखी नहीं कर सकती

राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की जितनी आबादी है, उससे अधिक हमारे यहां खुदरा व्यापारी हैं। कोई भी पार्टी व्यापारी और किसान की अनदेखी नहीं कर सकती। राजनाथ सिंह ने कहा कि जब मैं रक्षा मंत्री बना था, तब यहां कुल उत्पादन 45,46 हजार करोड़ का था। अब उत्पादन लगभग डेढ़ लाख करोड़ का हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *