NEET UG 2025 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार (14 जून) को NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। राजस्थान के हनुमानगढ़ के महेश केसवानी की पहली और इंदौर के उत्कर्ष अवधिया की सेकेंड रैंक आई है। कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर लॉग इन करके NEET रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट neet.ntaonline.in या exam.nta.ac.in पर भी देखा जा सकता है।
इंदौर के सेंटर्स पर NEET UG परीक्षा देने वाले 75 कैंडिडेट्स ने शिकायत की थी कि 4 मई को आंधी-तूफान और बिजली चली जाने की वजह से उनका पेपर बिगड़ गया। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में दायर याचिकाओं पर 9 जून को सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा है कि NTA इन 75 कैंडिडेट्स को छोड़कर बाकी सभी का रिजल्ट जारी कर सकता है। इन 75 छात्रों का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा। इसके बाद NEET UG 2025 की फाइनल मेरिट बनेगा।
रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें
आज सुबह हुई थी फाइनल आंसर की जारी
एग्जाम के फाइनल आंसर की सुबह जारी की गई थी। इसमें 1 सवाल का जवाब बदला है। बुकलेट 45 की प्रोविजनल आंसर की में सवाल नंबर 40 का सही ऑप्शन 2 था, फाइनल आंसर की में 1, 2 दोनों ऑप्शन सही बताए गए हैं। बुकलेट 46 में सवाल नंबर 14 का सही जवाब 1 से बदलकर 1,4 किया गया है। बुकलेट 47 में इसी तरह सवाल नंबर 20 का सही ऑप्शन 3 से बदलकर 2,3 किया गया है, जबकि बुकलेट 48 में सवाल नंबर 15 का सही ऑप्शन 4 से बदलकर 3, 4 किया गया है।
आंसर की अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
नीट यूजी स्कोर के आधार पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) MBBS, BDS और अन्य मेडिकल यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए NEET UG काउंसलिंग 2025 आयोजित करेगी। इसके तहत एमसीसी 15% अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी। जबकि 85% सीटें राज्य काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी।
4 मई को हुई थी परीक्षा
4 मई को NEET-UG एग्जाम देश भर के 5 हजार से ज्यादा सेंटर पर दिन में 2 बजे से 5 बजे तक हुई थी। था। इस एग्जाम को क्लियर करने वाले स्टूडेंट्स को मेडिकल कॉलेजों में MBBS कोर्सेज में डायरेक्ट एडमिशन मिलेगा।
जल्द शुरू होगी काउंसलिंग
काउंसलिंग फॉर्म भरते वक्त आपको MBBS और BDS दोनों के लिए समान रूप से हिट करना होगा। ऐसे में चॉइस फिल करते समय प्रायॉरिटी फिक्स करनी होगी। पहले ऑल इंडिया कोटा (AIQ) राउंड 1 के बाद ही स्टेट काउंट राउंड 1 शुरू होगा। ऐसे में अगर आपका पहले AIQ में नहीं होता है तो स्टेट काउंसलिंग में हो सकता है। ठीक इसी प्रकार दूसरे, तीसरे और चौथे राउंड के लिए होगा। इसकी डेट वगैरह की जानकारी NMC और स्टेट गवर्नमेंट की काउंसलिंग बॉडी के नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।
देशभर में MBBS की 1.2 लाख सीटें
भारत में MBBS कोर्स के लिए कुल 1,18,190 सीटें हैं। एकेडमिक सेशन 2024-25 के दौरान इनमें से 1,15,250 सीटों पर दाखिला हुआ था। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) NEET UG 2025 के जरिए 15% ऑल इंडिया कोटा के तहत MBBS और BDS सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया संचालित करती है।