एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री सबा आजाद ने हाल ही में अपने रिश्ते के चार साल पूरे किए। इस मौके पर बुधवार को ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने सबा के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मुझे तुम्हारे साथ जिंदगी का सफर तय करना अच्छा लगता है… चार साल मुबारक हो, पार्टनर।”
तस्वीरों में दोनों एक साथ केक काटते नजर आए। कुछ थ्रोबैक तस्वीरें भी थीं, जिनमें वे रोमांटिक अंदाज में नजर आए। ऋतिक की इस पोस्ट पर फैंस ने ढेरों कमेंट किए और शुभकामनाएं दीं।


2014 में सुजैन खान से हुआ था तलाक
ऋतिक ने 2000 में सुजैन खान से शादी की थी। दोनों के दो बेटे हैं, लेकिन दोनों का तलाक 2014 में हो गया। ऋतिक हाल ही में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आए। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वहीं, सबा हाल ही में फिल्म ‘सॉन्ग ऑफ पैराडाइज’ में नजर आईं। फिल्म 29 अगस्त 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर हुई। सबा एक्ट्रेस के अलावा थिएटर डायरेक्टर और म्यूजिशियन भी हैं। वह इलेक्ट्रॉनिक बैंड मैडबॉय/मिंक की मेंबर हैं।