मनोरंजन

पहलगाम आतंकी हमले को फवाद खान ने कहा घिनौना, FWICE ने लगाया पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन

पहलगाम आतंकी हमले को फवाद खान ने कहा घिनौना, FWICE ने लगाया पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन

Pahalgam Terror Attack: जम्‍मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ, जिसमें 28 लोग मारे गए। हमले के अगले दिन भारत ने पाकिस्तान को इसका जिम्मेदार मानते हुए जवाब में कई बड़े फैसले लिए हैं। इस हमले में कुछ पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल थे। जहां एक तरफ भारत ने पाकिस्तान की तरफ सख्त रवैया अपनाया है, वहीं कुछ पाकिस्तानी कलाकार आतंकी हमले पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इनमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी शामिल हैं, जो अबीर गुलाल से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले थे, हालांकि अब फिल्म फेडरेशन ने पाकिस्तानी कलाकारों पर फिर बैन लगा दिया है।

भारत में भी पॉपुलर हो चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई एक पोस्ट में लिखा है, हादसा कहीं भी हो हम सबके लिए हादसा ही है। मेरा दिल हाल ही में हुई घटना के पीड़ितों के साथ है। दर्द, शोक और इस आशा में हूं कि हम सब एक हैं। जब किसी मासूम की जिंदगी जाती है तो दर्द सिर्फ उसका नहीं हम सबका होता है। ये मायने नहीं रखता कि हम कहां से आते हैं, दर्द की कोई भाषा नहीं होती है। आशा है हम सब हमेशा इंसानियत को चुनें।

पहलगाम आतंकी हमले को फवाद खान ने कहा घिनौना, FWICE ने लगाया पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन

फवाद खान ने किया पोस्‍ट

जल्द ही फिल्म अबीर गुलाल से वापसी कर रहे फवाद खान ने आतंकी हमले पर लिखा है, पहलगाम में हुए घिनौने अटैक की खबर सुनकर दुख में हूं। हमारी संवेदना इस डरावने हादसे के पीड़ितों के साथ है, इस मुश्किल समय में हम दुआ करते हैं कि उनके परिवारों को ताकत मिले।

पहलगाम आतंकी हमले को फवाद खान ने कहा घिनौना, FWICE ने लगाया पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन

बताते चलें कि फवाद खान की बॉलीवुड कमबैक फिल्म अबीर गुलाल 9 मई को रिलीज होने के लिए शेड्यूल है। फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं। हालांकि इस आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म मुश्किलों में फंस चुकी है।

पहलगाम आतंकी हमले को फवाद खान ने कहा घिनौना, FWICE ने लगाया पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन

FWICE का ऐलान, पाकिस्तानी कलाकारों पर लगेगा बैन

फिल्म फेडरेशन FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से बैन करने का ऐलान किया है। उन्होंने ये एक्शन पहलगाम हमले के बाद लिया है। जारी किए गए स्टेटमेंट के अनुसार, भारत के कलाकार अब किसी भी तरह पाकिस्तानी एक्टर्स, सिंगर्स या टेक्नीशियंस के साथ कोई काम नहीं करेंगे। स्टेटमेंट में ये भी साफ किया गया है कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ फिल्म अबीर गुलाल बनी जरुर है, हालांकि ये फैसला उस पर भी लागू होगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *