उत्तर प्रदेश, बिजनेस, रोजगार, सोशल मीडिया

Divya Deepawali Mela 2025: दिव्यांगों की प्रतिभा, कौशल और आत्मनिर्भरता को मिला मंच

Divya Deepawali Mela 2025: दिव्यांगों की प्रतिभा, कौशल और आत्मनिर्भरता को मिला मंच

Divya Deepawali Mela 2025: राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित दिव्य दीपावली मेला 2025 का समापन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। दो दिवसीय यह मेला विशेष रूप से दिव्यांगजनों की प्रतिभा, कौशल और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया था। मेले में दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रशिक्षण सत्र, रोजगार परामर्श और स्वास्थ्य शिविर जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राज्य के विभिन्न जनपदों से आए प्रतिभागियों, स्वयं सहायता समूहों, गैर-सरकारी संगठनों और आम नागरिकों ने मेले में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समावेशी सोच और सहयोग की भावना को सशक्त बनाता है ये मेला

मेले में दीयों की सजावट, मिट्टी के रंगीन डिजाइनर दीये, मोमबत्ती स्टैंड, तोरण, बंदनवार, हैंडलूम एवं पेपर क्विलिंग से बनी सजावटी वस्तुएँ, रंगोली किट, पूजा थाल, हस्तनिर्मित आभूषण, कैंडल जार्स, हैंडपेंटेड गिफ्ट आइटम्स, टेराकोटा गहने, कपड़े के टोट बैग, टेबल मैट, सजावटी कुशन, पूजा सामग्री, लक्ष्मी-गणेश मूर्तियाँ तथा हर्बल अगरबत्तियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। समापन अवसर पर उपस्थित विशेष अतिथियों ने दिव्यांगजनों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा कि यह मेला समाज में समावेशी सोच और सहयोग की भावना को सशक्त बनाता है। इस अवसर पर दिव्यांगजन कलाकारों एवं उत्पाद निर्माताओं को प्रोत्साहित किया गया तथा भविष्य में ऐसे आयोजनों को और अधिक व्यापक रूप से आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।

राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन, उत्तर प्रदेश ने सभी आगंतुकों, प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों, विभागीय अधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “दिव्य दीपावली मेला 2025” न केवल दिव्यांगजनों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह समाज को समावेशिता और संवेदनशीलता का सशक्त संदेश भी देता है। मेले के दौरान जवाहर भवन-इंदिरा भवन परिसर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए दिव्यांगजनों द्वारा बनाए गए उत्पादों की उत्साहपूर्वक खरीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *