उत्तर प्रदेश, राजनीति, होम

चमकेगी वाराणसी एयरपोर्ट की किस्मत, मोदी सरकार ने मंजूर किए 2,869 करोड़

चमकेगी वाराणसी एयरपोर्ट की किस्मत, मोदी सरकार ने मंजूर किए 2,869 करोड़

नई दिल्ली: यूपी के वाराणसी एयरपोर्ट की किस्मत चमकने वाली है। सरकार ने बुधवार को वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 2,869.65 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में एयरपोर्ट के विकास में नए टर्मिनल भवन का निर्माण, एप्रन (पार्किंग) और हवाई पट्टी का विस्तार, समानांतर टैक्सी ट्रैक और अन्य कार्य शामिल हैं। इस पर 2,869.65 करोड़ रुपए का खर्चा होने का अनुमान है।

ये है लक्ष्य

  • भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण (एएआई) के प्रस्ताव का उद्देश्य एयरपोर्ट की यात्री संचालन क्षमता को मौजूदा 39 लाख यात्री प्रति वर्ष से बढ़ाकर 99 लाख यात्री यात्री प्रति वर्ष करना है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एयरपोर्ट के विकास के लिए एएआई के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसमें नए टर्मिनल भवन का निर्माण, एप्रन और रनवे विस्तार, समानांतर टैक्सी ट्रैक और संबद्ध कार्य शामिल हैं।
  • एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘एयरपोर्ट की यात्री संचालन क्षमता को मौजूदा 39 लाख यात्री प्रति वर्ष से बढ़ाकर 99 लाख यात्री यात्री प्रति वर्ष करने के लिए अनुमानित वित्तीय व्यय 2,869.65 करोड़ रुपए होगा।’ बयान के अनुसार, ‘नया टर्मिनल भवन 75,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में होगा। इसे 60 लाख यात्री प्रति वर्ष की क्षमता और व्यस्ततम समय में 5,000 यात्रियों (पीएचपी) को संभालने को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।’
  • आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘एयरपोर्ट को ऊर्जा के अनुकूलतम उपयोग, अपशिष्ट पदार्थों के पुनर्चक्रण, कार्बन उत्सर्जन में कमी, सौर ऊर्जा उपयोग आदि को शामिल करके पर्यावरण अनुकूल बनाया जाएगा।’

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *