उत्तर प्रदेश, राजनीति

UP ByPoll 2024: मायावती बोलीं- दलितों को बांटने की साजिश हो रही, अखिलेश ने कहा- यूपी पुलिस का हाल बेहाल

UP ByPoll 2024: मायावती बोलीं- दलितों को बांटने की साजिश हो रही, अखिलेश ने कहा- यूपी पुलिस का हाल बेहाल

UP ByPoll 2024: उत्‍तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। दलितों को बांटने के लिए साजिश की जा रही है। उनके आरक्षण के भीतर आरक्षण की नई व्यवस्था को आपाधापी में लागू किया जा रहा है। हरियाणा के बाद तेलंगाना और कर्नाटक की सरकार भी ऐसा ही कर रही है।

बाबा साहेब का कारवां मजबूत करने के लिए भाजपा, सपा व कांग्रेस जैसी जातिवादी पार्टियों के विभाजनकारी इरादों से सावधान रहना जरूरी है। इधर, बस्ती से बीजेपी के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने दीपावली के पहले सनातनियों से अपील की। उन्‍होंने कहा, दीपावली में कट्टरपंथियों से खरीदारी ने करें। हरीश द्विवेदी पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और असम के प्रभारी हैं। वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में भी हैं।

अखिलेश यादव ने साधा निशाना

उधर, समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व सांसद अखिलेश यादव ने पुलिस के बहाने यूपी सरकार पर निशान साधा। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा- ‘यूपी पुलिस का ऐसा है हाल बेहाल, पुलिस की FIR, पुलिस के खिलाफ।’

सोमवार को यूपी उपचुनाव की तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है। नामांकन पत्रों की जांच में 149 में से 54 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हो गए। सबसे ज्यादा मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 22 नामांकन रद्द हुए। फूलपुर विधान सभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में एफआईआर लिखी गई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *