एंटरटेनमेंट डेस्क: मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का वीडियो बनाकर लीक करने वाले हॉस्पिटल स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। 12 नवंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें धर्मेंद्र वैंटिलेटर पर नजर आए, वहीं उनका परिवार रोता दिखा था।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, निजता का उल्लंघन करने के आरोप में वीडियो बनाने वाले शख्स की तलाश की गई। जांच के बाद सामने आया कि वीडियो हॉस्पिटल के ही स्टाफ ने बनाया। पुलिस ने गुरुवार शाम को उस शख्स की गिरफ्तारी की है।
अशोक पंडित की एसोसिएशन ने दर्ज करवाई शिकायत
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने धर्मेंद्र की हेल्थ पर इनसेंसिटिव कवरेज पर नाराजगी जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। एसोसिएशन द्वारा शेयर किए गए नोट में लिखा गया है, IFTDA कुछ पैपराजी द्वारा श्री धर्मेंद्र जी की सेहत को लेकर की गई दखलअंदाज और असंवेदनशील रिपोर्टिंग की घोर निंदा करता है। उनका यह लापरवाह व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य और अमानवीय है। एक औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज की जा चुकी है, और हम कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं ताकि ऐसी अभद्रता दोबारा कभी न हो।

कई सेलेब्स ने जताई कवरेज पर नाराजगी
मधुर भंडारकर ने भड़कते हुए लिखा, ‘मीडिया के लिए अब समय आ गया है कि वह देओल परिवार की निजी गोपनीयता का सम्मान करे। खासकर ऐसे मुश्किल समय में, उन्हें वह शांति और सुकून देना चाहिए जिसकी उन्हें सच में जरूरत है।’

करण जौहर ने लिखा है, ‘जब बुनियादी शिष्टाचार और संवेदनशीलता हमारे दिलों और हमारे व्यवहार से निकल जाते हैं, तो हमें समझ जाना चाहिए कि हम एक बर्बाद होती नस्ल बन रहे हैं। कृपया उस परिवार को अकेला छोड़ दीजिए। वे पहले ही भावनात्मक रूप से बहुत कुछ झेल रहे हैं। एक जीवित लीजेंड, जिन्होंने हमारे सिनेमा में इतना बड़ा योगदान दिया है, उनके लिए पैपराजी और मीडिया का यह तमाशा देखना दिल तोड़ देने वाला है। यह कवरेज नहीं है, यह अपमान है।’

अमीषा पटेल ने भी नाराजगी जाहिर कर लिखा है, ‘मैं वाकई से मानती हूं कि मीडिया को इस समय देओल परिवार को अकेला छोड़ देना चाहिए और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए।’
दो दिन तक वैंटिलेटर पर थे धर्मेंद्र
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को 10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के चलते ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। दो दिन वेंटिलेटर पर रखने के बाद 12 नवंबर को उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। फिलहाल, घर पर ही एक्टर का इलाज चल रहा है।