उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, देश-दुनिया, प्रदेश, राजनीति

हिमाचल में बर्फबारी, तीन नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद; राजस्थान में बारिश की संभावना

हिमाचल में बर्फबारी, तीन नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद; राजस्थान में बारिश की संभावना

नई दिल्‍ली: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हुई। लाहौल और स्पीति का कुकुमसेरी सबसे ठंडा रहा। यहां रात का तापमान माइनस 6.9° से नीचे चला गया है। हिमाचल में बर्फबारी के बाद तीन नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद कर दी गईं। शिमला में सबसे ज्यादा 145 सड़कें बंद की गईं, जबकि कुल्लू में 25 और मंडी जिलों में 20 सड़कें बंद की गईं। इससे वहां पहुंचे टूरिस्ट्स फंस गए हैं। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लगी हैं।

राजस्थान और दिल्ली में बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार, अगले दो दिन दिल्ली NCR, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में तापमान और कम हो सकता है। 9 राज्यों मे घने कोहरे का भी अलर्ट है। हरियाणा के कुछ जिलों में विजिबिलिटी 10 मीटर से कम हुई। वहीं, दिल्ली में विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर से कम हो गई। दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती है।

26 दिसंबर को पांच राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट

  • जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में शीतलहर का अलर्ट।
  • हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और पाला पड़ने (ग्राउंड फ्रॉस्ट कंडीशन) के आसार।
  • महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है।
  • पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय में कोहरा छाया रहेगा।

27 दिसंबर को आठ राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट

  • पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, वेस्ट UP में ओले गिरने की संभावना है।
  • सौराष्ट्र, कच्छ, तेलंगाना, गुजरात और छत्तीसगढ़ में तेज आंधी और बारिश हो सकती है।
  • उत्तर भारत और मैदानी राज्यों में शीतलहर, कोहरे की संभावना नहीं है।
  • हिमाचल में बर्फबारी होगी, जिससे तापमान गिरेगा और शीतलहर चल सकती है।

28 दिसंबर को दो राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट

  • मध्यप्रदेश, विदर्भ में ओले गिरने की संभावना है।
  • मध्य महाराष्ट, विदर्भ, हिमाचल, उत्तराखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में तेज आंधी और बारिश हो सकती है।
  • उत्तर भारत और मैदानी राज्यों में शीतलहर, कोहरे की संभावना नहीं है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *