उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी विपक्ष के उप राष्ट्रपति उम्‍मीदवार, सीपी राधाकृष्णन से सीधा मुकाबला

रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी विपक्ष के उप राष्ट्रपति उम्‍मीदवार, सीपी राधाकृष्णन से सीधा मुकाबला

नई दिल्‍ली: भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A) ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा।

79 साल के रेड्‌डी गुवाहाटी हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस और गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं। वे आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। 2007 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। खास बात है कि दोनों उम्मीदवार दक्षिण से हैं। रिटायर जस्टिस रेड्डी आंध्रप्रदेश से, जबकि सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं। दोनों 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे।

9 सितंबर को होगी वोटिंग

उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी और उसी दिन काउंटिंग भी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। उपराष्ट्रपति का चुनाव जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफा देने की वजह से हो रहा है। 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

रिटायर्ड जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी के बारे में

जन्म: 8 जुलाई 1948, चित्तूर जिला, आंध्र प्रदेश

शिक्षा: BA, LLM,

शुरुआत: आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में वकालत

कानूनी करियर

1971- आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में वकालत शुरू की। संविधान, सिविल, आपराधिक और कर मामलों में विशेषज्ञता।

1988- आंध्र प्रदेश के एडवोकेट जनरल नियुक्त हुए।

1991- आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश बने।

2007- सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त।

2011- सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए।

खड़गे बोले- संविधान बचाने विपक्ष एकजुट

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जब कभी लोकतंत्र और संविधान खतरे में आता है। विपक्ष उसे बचाने के लिए एकजुट हो जाता है। I.N.D.I.A दलों ने एक साझा उम्मीदवार रखने का फैसला किया है, यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। मुझे खुशी है कि सभी विपक्षी दल एक नाम पर सहमत हुए हैं। यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

NDA उम्‍मीदवार सीपी राधाकृष्णन के बारे में

जन्म: 20 अक्टूबर 1957, तिरुपुर (तमिलनाडु)

शिक्षा: बी.बी.ए. (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)

शुरुआतः आरएसएस स्वयंसेवक

वर्तमान में: महाराष्ट्र के राज्यपाल (31 जुलाई 2024 से)

राजनीतिक करियर

1996- भाजपा तमिलनाडु सचिव

1998-1999- कोयम्बटूर से सांसद

2004-07- तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष

2016-20- कोयर बोर्ड अध्यक्ष

2020-22- भाजपा के केरल प्रभारी

2023- झारखंड के राज्यपाल बने (अतिरिक्त प्रभार : तेलंगाना राज्यपाल, पुडुचेरी उपराज्यपाल)

2024- महाराष्ट्र के राज्यपाल नियुक्त

उप राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार का जीतना तय

NDA के पास बहुमत से 31 सांसद ज्यादा।

संसद की मौजूदा स्थिति

बहुमत- 391 वोट

लोकसभा- 542 सांसद (1 सीट खाली)- कुल सीट: 543

कुल वोट- 782 सांसद

राज्यसभा- 240 सांसद (5 सीट खाली)- कुल सीट: 245

राजनीतिक गठबंधनों की मौजूदा स्थिति

NDA- 422 सांसद (बहुमत से 31 सांसद ज्यादा)

I.N.D.I.A.- 312 सांसद (बहुमत से 79 सांसद कम)

नोट- 48 सांसद किसी गठबंधन में नहीं हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *