उत्तर प्रदेश, दिल्ली, देश-दुनिया, राजनीति

PM Modi का 75वां जन्मदिन: BJP ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा, राजनीति से लेकर बॉलीवुड दिग्‍गजों तक ने दी बधाई 

PM Modi का 75वां जन्मदिन: BJP ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा, राजनीति से लेकर बॉलीवुड दिग्‍गजों तक ने दी बधाई 

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (17 सितंबर) को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर दुनिया भर से बधाई मिल रही है। कांग्रेस रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने भी X पर एक पोस्ट के जरिए पीएम को जन्मदिन और बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दीं।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रधानमंत्री मोदी की कहानी के शॉर्ट वीडियो शेयर किए हैं। इसे मोदी स्टोरी नाम दिया है। वीडियो में चाय का गिलास और मोदी स्टोरी लिखा है। राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्‌डा सहित कई सीनियर नेताओं ने पीएम से जुड़े किस्से सुनाए हैं।

भाजपा ने शुरू किया दो हफ्ते का सेवा पखवाड़ा

भाजपा ने देशभर में दो हफ्ते का सेवा पखवाड़ा शुरू किया है। इस दौरान कई राज्यों में ‘नमो युवा रन’ और रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने हैं। बिहार भाजपा, राज्य में 50 हजार जगहों पर PM मोदी पर बनी शॉर्ट फिल्म दिखाएगी।

सीएम योगी ने दीं शुभकामनाएं 

धार जिले में PM मित्र पार्क का करेंगे शिलान्‍यास

जन्मदिन के दिन पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के धार जिले में 2150 एकड़ में बनने वाले PM मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। साथ ही वे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान और 8वें पोषण माह की शुरुआत भी करेंगे।

अखिलेश यादव ने बधाई दी

समाजवादी पार्टी के प्रमुख व पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने जन्‍मदिन की बधाई देते हुए कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को स्वस्थ, सार्थक, सौहार्दपूर्ण, समावेशी, सकारात्मक जीवन की शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

मायावती ने दीं शुभकामनाएं 

राष्ट्रपति मुर्मू ने बधाई दी

भारत के प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। परिश्रम की पराकाष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने असाधारण नेतृत्व से आपने देश में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की संस्कृति का संचार किया है। आज विश्व समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास प्रकट कर रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा अपने अद्वितीय नेतृत्व से राष्ट्र को प्रगति के नए शिखरों पर पहुंचाएं।

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुभकामनाएं 

मुकेश अंबानी ने दी बधाई 

बिल गेट्स ने दी बधाई 

शूटर मनु भाकर ने दीं शुभकामनाएं 

 

शाहरुख खान ने दी बधाई

आमिर खान ने दीं शुभकामनाएं

लोकसभा अध्‍यक्ष ने शुरू किया स्‍वच्‍छता अभियान

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दिया है… उन्होंने हमेशा गरीबों के जीवन को बदलने के लिए काम किया है… उनके नेतृत्व में राष्ट्र प्रगति कर रहा है…”

ब्रिटेन के पूर्व पीएम सुनक ने दी बधाई

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। इस अनिश्चित समय में, हम सभी को अच्छे दोस्तों की ज़रूरत है और मोदी जी हमेशा मेरे और ब्रिटेन के अच्छे दोस्त रहे हैं।”

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *