उत्तर प्रदेश, राजनीति

आज से फिर एक्टिव हो रहा मानसून, अयोध्या में बारिश; 50 जिलों में अलर्ट

आज से फिर एक्टिव हो रहा मानसून, अयोध्या में बारिश; 50 जिलों में अलर्ट

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में गुरुवार से फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। अयोध्या में आज सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लखनऊ में भी बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने आज 50 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें से आठ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

कानपुर में बैराज पर गंगा का जलस्तर 114.79 मीटर है। यह खतरे के निशान से महज 21 सेंटीमीटर कम है। वहीं, नरौरा से 1,34,584 और हरिद्वार से 1,34,433 क्यूसेक पानी आया। दबाव बढ़ने के चलते बैराज के सभी 30 गेट खोलकर 4,36,807 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। लखीमपुर में शारदा नदी में दो मकान सिर्फ एक सेकंड में समा गए।

सीतापुर में बह गया प्राइमरी स्‍कूल

वहीं, सीतापुर में घाघरा नदी में एक प्राइमरी स्कूल बह गया। इस स्कूल में 146 बच्चे पढ़ाई करते थे। फर्रुखाबाद में गंगा और रामगंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। 100 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में हैं। अब तक प्रदेश में कोटे के बराबर बारिश हो चुकी है। अब तक 521.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 520 मिमी बारिश का अनुमान जताया था।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में 21 अगस्त से एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है। साथ ही मानसूनी रेखा फिर से यूपी की ओर खिसकी है। इसके असर से हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों से यूपी में पर्याप्त मात्रा में नमी लेकर आएंगी। अगले तीन-चार दिन यूपी में अच्छी बारिश होगी।

यूपी के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भारी बारिश

बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, चित्रकूट और सोनभद्र।

मध्यम बारिश

देवरिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, कौशांबी, बांदा, महोबा, झांसी और ललितपुर।

हल्की बारिश

कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, आगरा, हाथरस और मथुरा।

22 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम?

बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, चित्रकूट, सोनभद्र में भारी बारिश का अलर्ट है। देवरिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, कौशांबी, बांदा, महोबा, झांसी, ललितपुर में हल्की बारिश का अनुमान है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *