उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

मौसम विभाग का अनुमान- इस बार कम दिन चलेगी शीतलहर, कड़ाके की ठंड भी पड़ेगी कम

मौसम विभाग का अनुमान- इस बार कम दिन चलेगी शीतलहर, कड़ाके की ठंड भी पड़ेगी कम

नई दिल्‍ली: सर्दियों में इस बार शीतलहर वाले दिन (Coldwave Days) कम होंगे। दिसंबर से‎ लेकर जनवरी-फरवरी तक देश के कई हिस्सों में तापमान भी सामान्य रहेगा।‎ मौसम विभाग ने सोमवार को ठंड को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के अनुसार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब,‎ दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, ‎हिमाचल, उत्तराखंड, झारखंड, ‎बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात‎ में अगले तीन महीने के दौरान ‎कोल्ड वेव डेज 2 से 6 दिन कम हो सकते हैं।

वहीं, दिसंबर में पहाड़ी राज्यों‎ को छोड़कर बाकी जगह कोल्ड‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎वेव डेज की संभावना बेहद कम‎ है। नॉर्थ वेस्ट, नॉर्थ ईस्ट में बारिश भी कम होगी।‎ इस बीच दिल्ली-NCR में प्रदूषण अभी भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। यहां मंगलवार सुबह 9 बजे तक AQI 308 रिकॉर्ड किया गया। इधर, जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में सोमवार रात बर्फबारी हुई। मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में पारा 10° तक पहुंच गया। दक्षिण भारत के 3 राज्य कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में फेंगल तूफान के कारण भारी बारिश हो रही है। पिछले 4 दिन में तमिलनाडु में तूफान से 12 मौतों का दावा किया गया है।

नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड

हिमालय पर बर्फ से ढंका क्षेत्र इस साल फरवरी की तुलना में 32% तक ‎घट गया है। साथ ही मानसून में इस बार 108% बारिश हुई थी। इन दोनों‎ फैक्टर्स की वजह से भी इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना कम ‎है। पिछले साल यानी 2023 में स्नो कवर एरिया 40% था और मानसूनी बारिश 94% ही‎ हुई, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ी ​थी।‎‎

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *