गोरखपुर: गोरखपुर से बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन शुक्ला को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम और पता भी बताया। कहा कि मैं बिहार के आरा जिले के जवनियां गांव का अजय कुमार यादव हूं। उसने आरजेडी उम्मीदवार और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव व राम मंदिर का जिक्र करते हुए धमकाया। कहा कि रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूंगा। चाहे मुझे फांसी हो जाए। मेरे पास पूरी कुंडली है। उसने गालियां भी दीं।
फोन पर आरोपी अजय की सांसद रवि किशन से बात नहीं हो रही थी। फोन सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी ने उठाया था। सचिव ने बताया कि मैंने कॉलर से कहा कि सांसद ने कभी किसी जाति या समुदाय पर कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही है, तो वह और ज्यादा भड़क गया। उसने कहा, मुझे तुम्हारी हर गतिविधि की जानकारी है, जब चार दिन बाद बिहार आओगे तो जान से मार दूंगा।
भगवान राम और मंदिर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की
सांसद के सचिव ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे मेरे पास फोन आया। उस व्यक्ति ने मुझसे पूछा कि आप सांसद कार्यालय से बात कर रहे हैं। उसे पर मैंने जवाब दिया कि हां, मैं उनका निजी सचिव शिवम द्विवेदी बात कर रहा हूं। फोन पर बातचीत के दौरान आरोपी ने भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने राम मंदिर की जगह अस्पताल, चर्च बनाने की बात कही थी।
आरोपी अजय यादव ने इस दौरान भगवान श्रीराम और राम मंदिर के बारे में भी आपत्तिजनक बातें भी कहीं। उसने बताया कि सांसद रविकिशन के पूरे शेड्यूल की जानकारी मेरे पास है। उसको ये भी पता है कि सांसद यहां नहीं है। उसने बताया कि बिहार आओगे तो गोली मार दूंगा। सांसद के परिवार और मां को भद्दी-भद्दी गालियां, जिसको सुनकर सभी समर्थकों में बहुत आक्रोश है।
शिकायत दर्ज, सुरक्षा बढ़ाने की मांग
धमकी मिलने के बाद सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी और पीआरओ पवन दुबे ने गोरखपुर के एसएसपी से मुलाकात की और लिखित शिकायत दी। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। फोन कॉल के नंबर और लोकेशन का पता लगाया जा रहा है, जिससे आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आज थाना रामगढ़ ताल में सांसद रवि किशन को उनके निजी सचिव के फोन पर बिहार से जान से मारने की धमकी मिली है। बिहार चुनाव के दौरान दिए गए बयानों के आधार पर धमकी दी गई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है।