उत्तर प्रदेश, राजनीति

राजस्‍थान-एमपी सहित 31 राज्‍यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, कई राज्‍यों में हीटवेव की चेतावनी

राजस्‍थान-एमपी सहित 31 राज्‍यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, कई राज्‍यों में हीटवेव की चेतावनी

नई दिल्‍ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में गुरुवार (22 मई) को आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां हल्की से भारी बारिश तक हो सकती है। हालांकि, इन राज्यों के कुछ हिस्सों में तेज गर्मी का भी अलर्ट है।

उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम से अचानक मौसम बदला। मेरठ और आगरा सहित 12 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इन जिलों में बिजली, पेड़ और दीवार गिरने से 22 की मौत हो गई। प्रदेश के 39 जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट है। वहीं, छत्तीसगढ़ में बुधवार को बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। बलरामपुर में पिता-पुत्र सहित तीन की जान गई और MCB जिले में एक ग्रामीण ने दम तोड़ दिया। मौसम विभाग के मुताबिक, आज 10 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

राजस्‍थान-एमपी सहित 31 राज्‍यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, कई राज्‍यों में हीटवेव की चेतावनी

मेट्रो और फ्लाइट की सेवाएं बाधित

इधर, दिल्ली-NCR में बुधवार शाम करीब 8 बजे तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओले भी गिरे। तेज आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे तक गिर गए, जिस वजह से रास्ते जाम हो गए। आंधी-तूफान और बारिश के बीच दो लोगों की मौत भी हो गई, जबकि कम से कम 11 लोग घायल हो गए। खराब मौसम के चलते दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी प्रभावित हुईं, जबकि 50 से ज्यादा फ्लाइट डिले हुईं। 10 फ्लाइट को जयपुर और एक को मुंबई डायवर्ट करना पड़ा।

गुजरात के 7 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में अगले चार दिन आंधी-बारिश की संभावना है। 23-25 मई के बीच कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को प्रदेश के 49 शहरों में बारिश हुई। आज सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, आनंद, भरूच, नर्मदा और छोटा उदेपुर में बारिश का यलो अलर्ट है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *