नई दिल्ली: देश में मानसून से हाहाकार मचा हुआ है। हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार (30 जून) की रात बादल फटने की 10 घटनाएं हुई थीं। इसके कारण आई बाढ़ के कारण 16 लोग लापता हो गए। मंगलवार शाम तक 5 शव बरामद हुए। 11 की तलाश जारी है। मंडी के कथुनाग में कई घर बाढ़ में बहे हैं। मंडी के करसोग, धर्मपुर, बगशयाड़, थुनाग, गोहर क्षेत्र के 100 से ज्यादा गांवों में 24 घंटे से ज्यादा समय से ब्लैक आउट है। राज्य में आज भी तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा का जलस्तर 50mm प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। 24 घंटे में जलस्तर 2 मीटर तक बढ़ा है। पानी मणिकर्णिका घाट तक आ गया है, जिससे गंगा द्वार का घाट से संपर्क टूट गया है। लखीमपुर में शारदा नदी उफान पर है। वहीं, राजस्थान के भरतपुर में तेज बारिश के बाद शहर की ज्यादातर सड़कों पर 2 फीट से ज्यादा पानी भर गया। भरतपुर समेत 4 जिलों में 24 घंटे में 2 इंच बारिश हुई है।
हिमाचल: ब्यास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा, राज्य में रेड अलर्ट
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh: Due to very heavy rainfall in the region, the Beas River is experiencing severe flooding
The India Meteorological Department (IMD) has issued a red alert in Himachal Pradesh pic.twitter.com/VIfegyDuPz
— ANI (@ANI) July 2, 2025
मध्य प्रदेश के भोपाल में तेज बारिश के बाद की स्थिति
VIDEO | Madhya Pradesh: Rain lashes parts of Bhopal leading to waterlogging in some areas.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/eGf5ySPcuD
— Press Trust of India (@PTI_News) July 2, 2025
मध्य प्रदेश के नीमच में रोजड़ी नदी उफान पर
Neemuch, Madhya Pradesh: Heavy rain in Neemuch since 4 AM caused flooding, leading to the closure of the Neemuch-Kota highway near Tal village as water flowed over the Rojdi river bridge pic.twitter.com/ydsL8mHn4b
— IANS (@ians_india) July 2, 2025
राजस्थान-गुजरात में जून में सामान्य से 100% ज्यादा बारिश
देश के अधिकतर राज्यों में जून के आखिरी हफ्ते से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, जून में सामान्य से 9% ज्यादा बारिश हुई है। 2024 में 11% कम बारिश हुई थी। राज्यों की बात करें तो इस साल अब तक बिहार, दिल्ली समेत देश के 15 राज्यों में सामान्य से कम बारिश हुई है।
राजस्थान में जून महीने में 55 मिमी बारिश हुई जो सामान्य से 128% ज्यादा है। वहीं, गुजरात में सामान्य से 115% (110.8mm) ज्यादा बारिश हुई। 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा बारिश हुई है।
जुलाई में 106 फीसदी ज्यादा बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया कि जुलाई में पूरे देश में सामान्य से 106% ज्यादा बारिश होगी। मध्य प्रदेश, यूपी समेत 23 राज्यों में पिछले सालों की तुलना में ज्यादा बारिश होने की संभावना है। वहीं, ज्यादातर राज्यों में तापमान सामान्य और उससे कम रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई में सामान्य से 106% ज्यादा बारिश होगी। हालांकि, नॉर्थ-ईस्ट (अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम) और देश के पूर्वी राज्यों (बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम) में सामान्य से कम बारिश होगी।