नई दिल्ली: बांग्लादेश में अशांति के माहौल के बीच मंदिरों और हिंदुओं पर हमले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बांग्लादेश और चीन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि क्या बांग्लादेश में हिंसा पर हिंदुओं को जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है? बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि हमें अपने सैनिकों को बांग्लादेश में भेजना चाहिए और उस पर कब्ज़ा कर लेना चाहिए.
BJP पहले मोदी की जगह सच्चे हिंदुस्तानी नेता को लाए– सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे कहा, “अगर हम एक कायर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परेशान हैं. जो पहले ही चीन के सामने झुक चुका है, जिसने लद्दाख के 4065 वर्ग किलोमीटर हिस्से पर कब्ज़ा कर लिया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को सबसे पहले उनकी जगह एक सच्चे हिंदुस्तानी नेता को लाना चाहिए.”
If ghastly Muslims of BD can kill and or dishonour defenceless Hindus, are we Hindus entitled to retaliate ? Yes, send our troops to Bungle Desh and occupy it.
But we are hamstrung by a coward Modi who has already buckled before China which has grabbed 4065 sq kms of Ladakh.… https://t.co/5AhBlfXKwE
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 13, 2024
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों (हिंदुओं) के खिलाफ हिंसा को लेकर पिछले कई दिनों में ढाका ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इन हालातों के मद्देनजर भारत सरकार पड़ोसी देश के हालात पर पैनी नजर रखे हुए है. देश के कई हिस्सों में इन हिंसाओं और हिंदू मंदिरों को नष्ट करने के खिलाफ हिंदू समूहों ने विरोध और प्रदर्शन भी किया.