उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार लेंगे महाराष्‍ट्र सीएम पद की शपथ, एकनाथ शिंदे और अजित पवार बनेंगे उपमुख्यमंत्री

देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार लेंगे महाराष्‍ट्र सीएम पद की शपथ, एकनाथ शिंदे और अजित पवार बनेंगे उपमुख्यमंत्री

मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस पर बुधवार (4 नवंबर) विराम लग गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया। गुरुवार यानी 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ज्ञात हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को हुए थे।

आज महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि हमें फडणवीस के नेतृत्व में जीत मिली है। वे राज्य के विकास के लिए लगातार काम करते रहे हैं। इसके बाद चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुगंटीवार ने फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा। पंकजा मुंडे ने उनके नाम का अनुमोदन किया। वहीं, आशीष शेलार महाराष्ट्र भाजपा के मुख्य सचेतक होंगे।

देवेंद्र फडणवीस बोले- एक हैं तो सेफ हैं

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं एकनाथ शिंदे और अजित पवार करा शुक्रिया अदा करता हूं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाएंगे। हमें यह बात भी याद रखनी है कि एक हैं तो सेफ हैं। इससे पहले निर्मला सीतारमण ने कहा कि एकमत निर्णय आनंददायी होता है। आप सभी ने सही फैसला किया है।

उन्‍होंने कहा, हमें गर्व है कि 2019 के बाद एक भी विधायक हमसे अलग नहीं हुआ और सभी साथ रहे और हमने 2022 में सरकार बनाई। आज भी महायुति को ऐतिहासिक जनादेश मिला है। मोदी जी लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बने हैं। मैंने वार्ड स्तर के नेता के रूप में शुरुआत की और अब मैं तीसरी बार मुख्यमंत्री भी बन गया हूं। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने चुनावों के दौरान महाराष्ट्र भाजपा को भारी समर्थन और बढ़ावा दिया है।

महाराष्‍ट्र की सभी अपेक्षाएं पूरी करने का प्रयास

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में कुछ चीजें हमारी इच्छा के अनुरूप होंगी और कुछ चीजें हमारी इच्छा के विपरीत भी होंगी, लेकिन हम सभी को राज्य और देश के व्यापक हित में काम करना है। हम महाराष्ट्र की सभी अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे। अंत में मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।

दोपहर 3 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों पूर्व उपमुख्यमंत्री – देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार आज दोपहर 3 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *