देश-दुनिया, राजनीति

J&K: कुलगाम में सेना की आतंकियों से मुठभेड़, लश्कर का एक आतंकी किया गया ढेर

J&K: कुलगाम में सेना की आतंकियों से मुठभेड़, लश्कर का एक आतंकी किया गया ढेर

कुलगाम: जम्‍मू-कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को ढेर कर दिया है। सोमवार सुबह गुड्डर के जंगलों में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। सेना ने इसे ऑपरेशन गुड्‌डर नाम दिया है। इस दौरान एक जेसीओ सहित दो जवान घायल हुए हैं। JCO को पुलिस, सेना की 9RR और CRPF की एक जॉइंट टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में सर्चिंग शुरू की थी।

जानकारी के अनुसार, जंगल में लश्कर के दो से ज्यादा आतंकी छिपे हैं। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और अतिरिक्त सुरक्षा बल इलाके में भेजे गए हैं। आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद टीम गुड्डर के जंगलों में संदिग्ध जगह पहुंची। जहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने जवाबी फायरिंग की।

आरएस पुरा बॉर्डर के पास घुसपैठिया गिरफ्तार

जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा का रहने वाला सिराज खान नाम के घुसपैठिए को रविवार रात 9.20 बजे ऑक्ट्रोई चौकी पर तैनात BSF जवानों ने देखा।

कुछ राउंड फायरिंग के बाद उसे बॉर्डर फेंसिंग के पास गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से कुछ पाकिस्तानी करंसी भी मिली है। घुसपैठ करने की उसकी कोशिश के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *