देश-दुनिया, राजनीति

देश के 25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, राजस्थान के छह जिलों के स्कूलों में छुट्टी  

देश के 25 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, राजस्थान के छह जिलों के स्कूलों में छुट्टी  

Weather News: मानसून अब देश के सभी हिस्सों में जमकर एक्टिव है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के 25 राज्यों में मंगलवार (6 अगस्त) को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में 6, 7 और 8 अगस्त को बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। लैंडस्लाइड और बाढ़ के कारण 87 सड़कों को बंद किया गया है।

वहीं, राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ के हालात हैं। पटरियों पर पानी भरने के कारण ट्रेनें कैंसिल की जा रही हैं। कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है। पुष्कर सरोवर (अजमेर) ओवरफ्लो होने के कारण आसपास के होटल-घरों को खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं। भारी बारिश और बाढ़ की आशंका देखते हुए टोंक, बालोतरा, जैसलमेर, नागौर और पाली के जिला कलेक्टरों ने 6 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

7 अगस्त को 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने सात अगस्त को अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी से भारी बारिश (12 सेमी से ज्यादा) की चेतावनी दी है। असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश (7 सेमी) बारिश का अलर्ट है। इधर, मध्य प्रदेश में बारिश से छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। बरगी, बाणसागर जैसे 10 बड़े बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। जबलपुर में बरगी बांध 94% भर चुका है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *