Akhil Akkineni Wedding: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के दूसरे बेटे और टॉलीवुड एक्टर अखिल अक्किनेनी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैनब रावजी के साथ ट्रेडिशनल तेलुगु स्टाइल में सात फेरे लिए हैं। दोनों की शादी नागार्जुन के हैदराबाद स्थित घर जुबली हिल्स में सीक्रेट तरीके से हुई। इस दौरान सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद थे। भाई नागा चैतन्य और भाभी शोभिता धुलिपाला भी फंक्शन का हिस्सा बने।
शादी के लिए अखिल और जैनब ने ट्रेडिशनल तेलुगु वेडिंग आउटफिट पहना था। जैनब पेस्टल आइवरी सिल्क साड़ी और गोल्डन ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने इसके साथ ट्रेडिशनल गोल्ड जूलरी पहनी थी। वहीं, अखिल ने सिंपल आइवरी कुर्ता और धोती में नजर आए।
शादी में शामिल हुए दिग्गज
अखिल-जैनब की शादी में एक्टर चिरंजीवी, राम चरण, डायरेक्टर एसएस राजामौली जैसे दिग्गज शामिल हुए। इंटीमेट वेडिंग के बाद अक्किनेनी फैमिली 8 जून को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने वाली है। ये पार्टी अन्नपूर्णा स्टूडियो में रखी जाएगी, जिसमें फिल्म और पॉलिटिक्स के बड़े नाम नजर आ सकते हैं। नागार्जुन ने पिछले हफ्ते ही आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें शादी के लिए इनवाइट किया था।
बिजनेसमैन की बेटी हैं जैनब
अखिल और जैनब पिछले तीन साल से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे। जैनब पेशे से आर्टिस्ट और आर्ट एग्जीबिटर हैं। वो परफ्यूम का बिजनेस भी करती हैं। जैनब के पिता जुल्फी रावजी कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। वहीं उनके भाई जैन रावजी जेडआर रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।