एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन अभिनेत्री मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को निधन हो गया। मनारा ने सोमवार देर शाम इस खबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इंस्टाग्राम पोस्ट में मनारा ने लिखा, “गहरे दुख और भारी मन से हम यह सूचित करते हैं कि हमारे प्यारे पिता 16/06/2025 को हमें छोड़कर चले गए। वह हमारे परिवार की ताकत थे।”
जूम की रिपोर्ट के मुताबिक, मनारा के पिता रमन पिछले कुछ समय से बीमार थे। हांडा परिवार से जुड़े एक सूत्र ने जूम को बताया कि रमन पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। वे परिवार के साथ मुंबई में थे। मनारा चोपड़ा ने जो पोस्ट शेयर की उसमें लिखा था कि रमन का अंतिम संस्कार 18 जून को मुंबई के अंधेरी वेस्ट, अंबोली स्थित श्मशान भूमि में किया जाएगा। रमन राय दिल्ली हाईकोर्ट के तीज हजारी कोर्ट में वकील थे। उनका जन्म नई दिल्ली में हुआ था। उनकी पत्नी कामिनी चोपड़ा हांडा एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं। मन्नारा की एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम मिताली हांडा है। मिताली फैशन स्टाइलिस्ट और उद्यमी हैं। रमन के परिवार में अब पत्नी और दोनों बेटियां हैं।
प्रियंका चोपड़ा की कजिन हैं मनारा चोपड़ा
मनारा चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा और मीरा चोपड़ा की कजिन हैं। नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मनारा का जन्म बार्बी हांडा के रूप में हुआ था, बाद में उन्होंने अपनी कजिन प्रियंका की सलाह पर अपना नाम बदलकर मनारा चोपड़ा रख लिया।