Acharya Pramod Krishnam on Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी को लोकसभा में नेता विपक्ष बनाए जाने पर तंज कसा और कहा कि उन्हें पूरे विपक्ष को निपटाने में 15 महीनों से ज्यादा समय नहीं लगेगा.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कांग्रेस को बर्बाद करने में राहुल जी को 15 साल लग गए. मुझे लगता है कि विपक्ष को निपटाने में 15 महीने नहीं लगेंगे. मुबारक हो पूरे विपक्ष को राहुल गांधी जी का नेतृत्व..राहुल जी का नेतृत्व सबको मुबारक और बधाई..
राहुल गांधी के पास नहीं है भारत की संस्कृति-सभ्यता का ज्ञान
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास भारत की संस्कृति और सभ्यता का ज्ञान नहीं हैं. ऐसे व्यक्ति को विपक्ष ने अपना नेता चुना है. मुझे लगता है जो हालत कांग्रेस हुई है वो दुर्दशा विपक्ष का होना निश्चित है. भारत की संसद कबड्डी का मैदान नहीं है. भारत की संसद विचार विमर्श की जगह है. भारत के भविष्य की चिंता-चिंतन की जगह है.
राहुल गांधी बने नेता प्रतिपक्ष
दरअसल मंगलवार की शाम को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी, जिसमें सर्व सम्मति से राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष चुना गया. जिसके बाद इसकी जानकारी प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को भी दे दी गई. गांधी परिवार में ये तीसरी बार है जब किसी सदस्य को नेता विपक्ष का पद मिला है, इससे पहले उनकी मां सोनिया गांधी और पिता राजीव गांधी भी नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं.