उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

त्‍योहार पर रेलवे चला रहा 250 स्पेशल ट्रेन, जानिए सीट की बुकिंग और टाइमिंग के बारे में

त्‍योहार पर रेलवे चला रहा 250 स्पेशल ट्रेन, जानिए सीट की बुकिंग और टाइमिंग के बारे में

देशभर में गुरुवार (31 अक्टूबर) को दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा। इसके बाद छठ का महापर्व मनाया जाएगा। त्यौहार के समय अक्सर जो लोग अपने घरों से दूर रहते हैं और घर वापसी की प्लानिंग कर चुके होते हैं। इनमें से ज्यादातर लोग ट्रेन के जरिए अपने घर वापस जाते हैं। दिवाली और छठ के इस मौके पर सभी ट्रेनों में बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है।

इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने त्योहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। अगर आप भी दिवाली और छठ के मौके पर अपने घर जाना चाहते हैं तो रेलवे की स्पेशल ट्रेनों के सहारे जा सकते हैं। रेलवे ने कुल ढाई सौ स्पेशल ट्रेनें दिवाली और छठ के लिए शुरू की हैं।

रेलवे ने शुरू की दिवाली-छठ के लिए स्पेशल ट्रेनें

दिवाली और छठ इन दो महत्वपूर्ण त्योहारों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए 250 स्पेशल ट्रेनों को ऐलान किया है। त्योहारों के मौके पर लोगों को ट्रेनों में जाने के लिए जगह नहीं मिलती। स्टेशनों पर भी काफी भीड़ इकट्ठी हो जाती है। हाल ही में मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर बहुत लोगों के जमा होने के चलते भगदड़ मच गई थी। इसके अलावा भारतीय रेलवे ने बहुत सी ट्रेनों में दिवाली और छठ के लिए कुछ एक्स्ट्रा कोच भी जोड़े हैं।

कैसे होगी इनमें बुकिंग?

पिछले कुछ सालों से कुछ भारतीय रेलवे त्योहारों के समय पर और खास तौर पर दिवाली छठ के समय पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाता है। इस साल भी भारतीय रेलवे दिवाली-छठ पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। भारतीय रेलवे जो स्पेशल ट्रेनें चलाता है इनकी बुकिंग के लिए अलग से कोई प्रावधान नहीं होता। जैसे आप समान्य तौर पर आप जाकर रेलवे के काउंटर से या ऑनलाइन बुकिंग करते हैं। वैसे ही आप रेलवे काउंटर  या फिर आप चाहें तो आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर के ऐप के जरिए इन ट्रेनों की बुकिंग कर सकते हैं।

देखें ट्रेनों की टाइमिंग

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *