उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

Parliament Monsoon Session: अखिलेश यादव बोले- ‘मेक इन इंडिया’ के नाम पर UP को सिर्फ प्रधानमंत्री मिले, और कुछ नहीं

Parliament Monsoon Session: अखिलेश यादव बोले- ‘मेक इन इंडिया’ के नाम पर UP को सिर्फ प्रधानमंत्री मिले, और कुछ नहीं

Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र में मंगलवार (30 जुलाई) को सातवें दिन लोकसभा में अखिलेश यादव ने सत्‍ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि मेक इन इंडिया के नाम पर यूपी को सिर्फ प्रधानमंत्री ही मिले हैं। कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला। 10 साल बाद भी हम वहीं के वहीं खड़े हैं।

इससे पहले AAP सांसदों ने दिल्ली के LG को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने संसद के बाहर प्रदर्शन किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश करेंगी।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे रिपेयर मांग रहा | Parliament Monsoon Session

सपा सुप्रीमो ने कहा कि यूपी सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनाया था। प्रधानमंत्री उद्धाटन करके आ गए। उद्धाटन के कुछ दिन बाद से ही वह रिपेयर मांग रहा है। उसके लिए रिपेयर का पैसा नहीं मिल रहा है। यह एक्सप्रेसवे 6 लेन नहीं 4 लेन है। इसे सतना से जोड़कर हरिद्वार तक ले जाना चाहिए, तब इस एक्सप्रेसवे की उपयोगिता बढ़ेगी। उन्‍होंने (Parliament Monsoon Session) कहा कि प्रधानमंत्री ने जब जनकपुर से एक झंडी दिखाई थी, जिसके बाद वहां से अयोध्या तक बस आई थी। तब मैंने मांग की थी कि अयोध्या से जनकपुर तक एक्सप्रेसवे बनाया जाए, लेकिन इस पर आज तक काम नहीं हुआ।

मेक इन इंडिया के नाम पर सिर्फ प्रधानमंत्री मिले | Parliament Monsoon Session

अखिलेश यादव ने कहा कि आपने बड़ा सपना दिखाया ‘मेक इन इंडिया’। यूपी से सबसे ज्यादा सांसद आते हैं। हमें कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला, सिर्फ प्रधानमंत्री मिले हैं। न हमें IIM मिला, न IIT मिली। सरकार की ओर से कोई नई संस्था या योजना नहीं दी गई। दो AIIMS आए हैं। दोनों के लिए रायबरेली और गोरखपुर के लिए जमीन समाजवादी पार्टी की सरकार ने दी थी। 10 साल में हम वहीं के वहीं खड़े हैं, जो रिजल्ट आए हैं उसमें दिखाई पड़ रहा है कि आपने कितना काम किया। अगर सब कुछ अच्छा किया होता तो क्या परिणाम ऐसे आए होते।

उन्‍होंने (Parliament Monsoon Session) कहा कि सबसे बड़ा सवाल है कि जो PDA परिवार के लोगों को हक और सम्मान मिलना चाहिए, क्या यह सरकार वह दे पा रही है? मैं जब सुनता हूं सत्ता पक्ष के लोगों को तो वह लाइने याद आ जाती है कि “वह झूठ बोल रहा था बड़े सलीके से, मैं एतबार ना करता तो क्या करता।” आगे कहा कि जब से यह सरकार आई है, रेल एक्सीडेंट्स और पेपर लीक में कंपटीशन चल रहा है कि कौन आगे जाएगा।

भाजपा और योगी आदित्‍यनाथ पर तंज | Parliament Monsoon Session 2024

सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि आप कह रहे हैं कि एफडीआई लाए हम लोग, अगर पूरे देश का FDI देखे तो उत्तर प्रदेश को कितना मिला? अगर 1% से भी ज्यादा FDI हो उत्तर प्रदेश को तो बताइए। इस दौरान उन्‍होंने (Parliament Monsoon Session) भाजपा और योगी आदित्‍यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी की हार का दु:ख भाजपा के नेताओ के अंदर से जा नहीं रहा है। दर्द क्या है मैं बताता हूं…दर्द ये है कि जिसने यूपी हरवाया, अब उनका नमस्कार भी नहीं कर रहे हैं। उनको दिल्ली नहीं हटा पा रही है… दर्द इस बात का है…। ये लोग अपने आपको ताकतवर कहते हैं, लेकिन यूपी में इनको जिसने हराया, उन्हें नहीं हटा पा रहे। आजकल कोई किसी को नमस्कार नहीं कर रहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *