उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

RJD के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने तेजस्वी यादव, रोहिणी बोलीं- कठपुतली बने शहजादे को ताजपोशी मुबारक

RJD के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने तेजस्वी यादव, रोहिणी बोलीं- कठपुतली बने शहजादे को ताजपोशी मुबारक

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को रविवार को राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। पटना के होटल मौर्य में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भोला यादव ने प्रस्ताव रखा, जिसपर सभी नेताओं ने सहमति जताई। बैठक में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती, संजय यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इस बैठक में बिहार चुनाव में मिली हार भी चर्चा हुई, जिसपर तेजस्वी ने कहा कि हमें सबकुछ भूलकर आगे बढ़ना है। उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि या तो नरेंद्र मोदी के चरण में रहिए या फिर उनसे लड़िए। चाचा जी तो चरण में चले गए हैं, वीडियो सबने देखा होगा, लेकिन हम नहीं झुकेंगे।

लालू बोले– तेजस्वी पद पर नहीं थे तब भी अच्छा काम कर रहे थे

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा, ‘तेजस्वी यादव जब पद पर नहीं थे, तब भी काफी अच्छा काम कर रहे थे। अब और ज्यादा बढ़िया से कम करेंगे। सबको मिलकर संगठन को मजबूत करना है। आगे सबको लड़ना है और जीतना है।’

तेजस्वी बोले– लालू जी आजतक किसी के आगे झुके

कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, लालू जी इतने सालों से राजनीति मे हैं, लेकिन आजतक अपनी विचारधारा के आगे न झुके हैं और न झुकने वाले हैं। हमें भी नहीं झुकना है। हमलोग सब लोग मिलकर लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा, छोड़ो कल की बातें….अब सबकुछ भूलकर आगे बढ़ना है और लड़ना है।

इस बैठक के दौरान तेजस्वी ने कहा क‍ि सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, नरेंद्र मोदी के चरण में रहिए या फिर उनसे लड़िये। चाचा जी तो चरण में चले गए हैं, लेकिन हम लोग नहीं गए।

रोहिणी ने तेजस्वी को बताया कठपुतली

वहीं, तेजस्वी यादव के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर रोहिणी ने तंज भरे लहजे में शुभकामनाएं दीं है। उन्होंने X पर लिखा, ‘गिरोह-ए-घुसपैठ की कठपुतली बने शहजादे को ताजपोशी मुबारक…।’

पहले से अहम फैसले ले रहे हैं तेजस्वी

तेजस्वी यादव पहले से ही पार्टी के अधिकतर महत्वपूर्ण निर्णय ले रहे हैं। संगठनात्मक मामलों से लेकर राजनीतिक रणनीति तक उनकी भूमिका लगातार मजबूत होती जा रही है। पार्टी के भीतर भी उन्हें भविष्य के नेता के तौर पर देखा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर कार्रवाई को लेकर भी बैठक में गंभीर चर्चा हो सकती है। कार्यकारिणी की बैठक में इस मुद्दे पर ठोस और सख्त निर्णय लिए जाने की संभावना जताई जा रही है।

27 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बैठक में हुए शामिल

आरजेडी की बैठक में देश के 27 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भाग लेने के लिए पटना आए हुए हैं। इनके अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हिस्सा लेंगे। इसमें 200 से अधिक डेलिगेट्स भाग ले रहे हैं। बाहर से आए नेताओं को होटल मौर्या में ठहराया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *