देश-दुनिया, होम

Ladakh Accident: लद्दाख में नदी पार करने का अभ्यास कर रहे टैंक सवार जवान बहे, जेसीओ समेत पांच ने गंवाई जान

Ladakh Accident: लद्दाख में नदी पार करने का अभ्यास कर रहे टैंक सवार जवान बहे, जेसीओ समेत पांच ने गंवाई जान

Ladakh Accident: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में टैंक से नदी पार करने के अभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें जेसीओ सहित पांच जवान की जान चली गई। यह हादसा बीती रात लेह से करीब 346 किलोमीटर दूर एक सैन्य अभ्यास के दौरान हुई। नदी में अचानक आई बाढ़ के चलते यह हादसा हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास सेना के जवान टी-72 टैंक में सवार होकर नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से बाढ़ आ गई। देखते ही देखते नदी के बढ़ते जलस्तर ने आसपास की जगह को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। टैंक भी तेजी के साथ तेज बहाव की चपेट में आने लगा।

साथियों ने की बचाने की कोशिश, लेकिन असफल रहे

सेना के जवानों की कड़ी कोशिश के बाद भी टैंक से नियंत्रण कम होता गया। ऐसे में तेज बहाव का पानी सेना के पांच जवानों और टैंक को बहा कर ले गया। हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत सेना की अन्य टीमें मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। बाढ़ के पानी के बीच बचाव कार्य चलाना चुनौतियों से भरा था, लेकिन फिर भी जवान अपने साथियों को बचाने के लिए प्रयास करते रहे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

शनिवार दोपहर अधिकारियों ने जानकारी दी कि टैंक में सवार जेसीओ सहित पांच बहादुर जवानों ने इस हादसे (Ladakh Accident) में अपनी जान गंवा दी है। सभी शवों को बरामद कर लिया गया है। शवों को अस्पताल ले जाया गया है। यहां से आगे की प्रक्रिया शुरू की गई है। अभी जवानों के नाम और पते की जानकारी सामने नहीं आई है। देश की रक्षा के लिए तैनात पांच जवानों ने अपना बलिदान दे दिया है। इस दु:ख की घड़ी में जम्मू कश्मीर, लद्दाख सहित देशभर के लोग सेना के उन पांच वीर जवानों के परिवार के साथ खड़े हैं।

रक्षा मंत्री ने जताया शोक | Ladakh Accident

वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख हादसे पर दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि दु:ख के इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *