नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच वार-पलटवार चल रहा है। इसी बीच शनिवार को केंद्र सरकार ने कहा कि अगर भविष्य में भारत पर कोई भी आतंकी हमला होता है तो इसे एक्ट ऑफ वॉर (युद्ध) माना जाएगा। हमले का जवाब भी वैसे ही दिया जाएगा। यह खबर न्यूज एजेंसी ANI ने सरकार के सूत्रों के हवाले से दी।
भारत ने सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था। न्यूज एजेंसी ANI ने खुफिया एजेंसियों के हवाले से शनिवार को इनमें से 5 आतंकियों की लिस्ट जारी की। इनके नाम अबू जुंदाल, हाफिज मुहम्मद जमील, मोहम्मद यूसुफ अजहर, मोहम्मद सलीम, घोसी साहब और मोहम्मद हसन खान हैं। यूसुफ कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड और जुंदाल मुंबई हमले में शामिल था।
पाकिस्तानी ड्रोन को बम निरोधक दस्ते ने नष्ट किया
पाकिस्तान की ओर से दागे गए बम को सुरक्षा बलों और एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) के बम निरोधक दस्ते ने नष्ट कर दिया। यह ड्रोन जम्मू के पास एक गांव में मिला।
#WATCH | Jammu: Loitering munition fired by Pakistan was destroyed by the bomb disposal squad of security forces and NSG (National Security Guard). This drone was found in a village near Jammu. pic.twitter.com/jSj1eKroSy
— ANI (@ANI) May 10, 2025
विदेश मंत्री जयशंकर का AI जेनरेटेड वीडियो आया
PIB फैक्ट चैक ने बताया कि सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक डॉक्टर्ड वीडियो (ऐसा वीडियो, जिसमें छेड़छाड़ हुई हो) सामने आया है। इसमें दिखाया गया कि भारत के विदेश मंत्री की माफी मांगने की खबर ऑनलाइन सर्कुलेट हो रही है। ये वीडियो AI जेनरेटेड है। इसके जरिए प्रोपेगैंडा फैलाया जा रहा है। अलर्ट रहें। मिसइन्फॉर्मेशन में न फंसें।
A doctored video showing EAM Dr S Jaishankar apologising is circulating online. The video is AI-generated and part of false propaganda. Stay alert. Don't fall for misinformation: PIB Fact Check pic.twitter.com/pgiqm470AJ
— ANI (@ANI) May 10, 2025
पाकिस्तानी फायरिंग में मारे गए लोगों के परिवार को 10 लाख का मुआवजा
जम्मू-कश्मीर सरकार ने पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिवारों को 10 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की।
जबलपुर में मिलिट्री एरिया की तस्वीरें खींचने के आरोप में दो लोग हिरासत में
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मिलिट्री एरिया की तस्वीरें खींचने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए लोगों के नाम मोहम्मद जुबेर (32) और मोहम्मद इरफान (22) हैं। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे बिना किसी मकसद के सामान्य तरीके से तस्वीरें खींच रहे थे। दोनों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की गई। अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
गुजरात से राजस्थान जाने वाली नाइट ट्रेनें सस्पेंड की गईं
न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, वेस्टर्न रेलवे ने सुरक्षा कारणों से गुजरात के भुज से होकर राजस्थान जाने वाली नाइट ट्रेनों को निलंबित कर दिया है। कुछ ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया है या रद्द कर दिया गया है।
नौशेरा में तुर्किए का ड्रोन बरामद
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा इलाके के एक गांव में आज तुर्किए का ड्रोन बरामद हुआ। पाकिस्तान नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है।
Turkish Kamikaze Drone recovered in a village in Naushera area of Jammu and Kashmir. Pakistan targeting civilian areas. pic.twitter.com/VjV5wUJxdP
— ANI (@ANI) May 10, 2025
राजस्थान में मेडिकल, पैरामेडिकल एग्जाम रद्द
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस ने सभी एग्जाम रद्द कर दिए हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 15 मई होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं, जिसमें मेडिकल, पैरा मेडिकल और नर्सिंग आदि की परीक्षाएं शामिल हैं। यूनिवर्सिटी ने परीक्षा को लेकर नई तारीख की घोषणा नहीं की है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 10 मई को होने वाली कंसोर्टियम ऑफ मेडिकल इंजीनियरिंग एंड डेंटल कॉलेज ऑफ कर्नाटक (COMEDK) परीक्षा 14 जिलों में पोस्टपोन कर दी गई है।