उत्तर प्रदेश, राजनीति, होम

UP: हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर CM Yogi का बड़ा फैसला

विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं: योगी आदित्यनाथ

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश में हलाला सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार सख्त हो गई है, सीएम योगी ने हलाल सर्टिफिकेशन वाले सामान को लेकर बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत ऐसे प्रोडक्ट बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही पूरे यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी दुकानदारों को उनकी पहचान लिखने का निर्देश दिया गया है.

सीएम योगी ने पूरे यूपी में कांवड यात्रा के मार्गों पर खाने-पीने की दुकानों पर संचालक मालिक का नाम और पहचान लिखने के लिए निर्देश दिए हैं. यूपी सरकार की ओर से ये फैसला कांवड यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए लिया गया है. इसके साथ ही हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचनेवालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ये आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस आदेश के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान लिखनी होगी.

यूपी की सियासत गरम हुई

इससे पहले मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन की ओर से इस तरह के आदेश जारी किए गए थे जिसमें सभी दुकानदारों से दुकान के मालिक का नाम और पहचान लिखने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद कई दुकानों पर उनके नाम भी लिखे दिखाई दिए. इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है. सपा और कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने पहचान लिखे जाने पर सवाल उठाए हैं.

सपाकांग्रेस ने उठाए फैसले पर सवाल

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस आदेश का सामाजिक अपराध बताते हुए आपसी सौहार्द को खत्म करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट से मामले का संज्ञान लेने की मांग की थी. वहीं यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी इस फैसले को पूरी तरह  अव्यवहारिक कार्य बताते हुए तत्काल निरस्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि वो समाज में भाईचारे की भावना को खराब करने का कार्य कर रहे हैं.

अजय राय ने कहा- इससे हमारे देश में भाई चारे की भावनाओं को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. आपस में तनाव पैदा कर रहे हैं. इस फैसले को तत्काल निरस्त करना चाहिए और जिस अधिकारी ने इस तरह का आदेश दिया है उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर बर्खास्त किया जाना चाहिए. ये सरकार गलत काम कर रही है. लखनऊ में लोगों के घर तोड़े गए. जो इस तरह के क्रू काम करते है वो आदमी बेहद निष्ठुर और समाज के तोड़ने का काम कर रहे हैं.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *