उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मिला आतंकी ठिकाना, 5 IED बरामद; श्रीनगर और जम्मू जेल की सुरक्षा बढ़ी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मिला आतंकी ठिकाना, 5 IED बरामद; श्रीनगर और जम्मू जेल की सुरक्षा बढ़ी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सोमवार को सुरक्षा बलों ने आतंकी ठिकाना खोज निकाला है। यहां 5 IED, वायरलेस सेट और कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं। यह ठिकाना पुंछ के सूरनकोट में मारहोट गांव में मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर पुंछ में आतंकी ठिकाना मिला है। सोमवार सुबह सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जिले के सुरनकोट में साझा अभियान चलाया। इस दौरान आतंकी ठिकाने से उन्हें 5 IED बम मिले, इनमें से 3 टिफिन बॉक्स और 2 बाल्टी में थे। साथ ही कई प्रतिबंधित कम्युनिकेशन डिवाइस भी बरामद किए गए हैं।

सुरक्षा बलों का कहना है कि यह आतंकियों के छिपने की जगह है। इस बरामदगी के बाद श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इनमें कई आतंकी बंद हैं, जो हमलों में मदद करते हैं। इंटेलिजेंस अलर्ट के बाद यह कदम उठाया गया है।

जम्मू-कश्मीर की जेलों पर आतंकी हमले का खतरा!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जम्मू-कश्मीर की जेलों पर आतंकी हमले का खतरा है। इंटेलिजेंस अलर्ट के बाद श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बलवाल जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इनमें कई आतंकी बंद हैं, जो हमलों में मदद करते हैं। पहलगाम हमले की जांच में एनआईए ने यहां बंद निसार और मुश्ताक से पूछताछ की थी।

NIA ने जम्मू की कोट बिलावल जेल में लश्कर के ओवरग्राउंड वर्कर्स निसार अहमद और मुश्ताक हुसैन से पूछताछ की। दोनों पहलगाम हमले के संदिग्ध हैं। दोनों को 2023 में डांगरी में हुए आतंकी हमले में भी गिरफ्तार किए गए थे। इस हमले में भी उन्होंने आतंकियों की मदद की थी। शक है कि पहलगाम अटैक में भी दोनों ओवरग्राउंड वर्कर्स ने आतंकवादियों की मदद की थी।

पाकिस्तान ने लगातार 11वें दिन तोड़ा सीजफायर

पाकिस्तान ने लगातार 11वें दिन सीजफायर तोड़ा है। पाकिस्तानी सेना ने 4-5 मई की रात LoC के आसपास कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर इलाकों में फायरिंग की। भारतीय सेना ने इसका जवाब दिया और हल्के हथियारों से फायरिंग की।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे विवाद पर आज UNSC में बैठक

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में आज सोमवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर अहम बैठक होगी। इसमें दोनों देश अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना-अपना रुख रखेंगे। PAK विदेश मंत्रालय ने कहा- पाकिस्तान UNSC को भारत की आक्रामक कार्रवाइयों, उकसावे और भड़काऊ बयानों के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करने की जानकारी देगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *