स्पेशल स्टोरी, स्पोर्ट्स

T20 World Cup 2024: हर मैच में 100 रन बनते ही डिलीवर होती हैं 10 किट, जानिए किसे मिलती हैं ये?

T20 World Cup 2024: हर मैच में 100 रन बनते ही डिलीवर होती हैं 10 किट, जानिए किसे मिलती हैं ये?

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी-20 विश्‍व कप अमेरिका के बाद अब सुपर-8 के मुकाबलों के साथ वेस्‍टइंडीज में जारी है। लोगों में लगातार हो रहे मैचों को लेकर उत्साह है। ऐसे में एक चीज जो आपके मन में आती है कि किसी भी टीम द्वारा 100 रन बनाने पर स्‍टेडियम में लगी स्‍क्रीन पर 10 क्रिकेट किट वाला मैसेज क्‍यों आता है तो इसका जवाब हम आपको देंगे कि टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में 100 रन बनते ही 10 क्रिकेट किट क्‍यों बांटी जाती है।

दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और डीपी वर्ल्‍ड की पार्टनरशिप है। ऐसे में डीपी वर्ल्ड द्वारा वर्ल्डकप में 100 रन बनने पर 10 क्रिकेट किट बांटने का फैसला लिया है। इसे ‘बियॉन्ड बाउंड्रीज़ इनिशिएटिव’ नाम दिया गया है। इसमें रीपर्पस्ड शिपिंग कंटेनरों के जरिए क्रिकेट किट और उपकरणों की डिलीवरी कर आम लोगों को सशक्त बनाने का फैसला लिया गया है।

T20 World Cup 2024: हर मैच में 100 रन बनते ही डिलीवर होती हैं 10 किट, जानिए किसे मिलती हैं ये?

2500 से ज्‍यादा किट पहले ही बांटने का दावा | T20 World Cup 2024

खास बात ये है कि वर्ल्ड कप शुरू होने की एक शाम पहले ही ये फैसला लिया गया। इसमें 2,500 से ज्यादा किट पहले ही देने का वादा किया जा चुका है। इस फैसले में ये विचार किया गया था कि आईसीसी टुर्नामेंट में हर 100 रन बनने पर 10 किट का वितरण किया जाएगा।

अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये क्रिकेट किट बांटी किसे जाती है और कौन इसे लेता है? तो इसके जवाब में बता दें कि 1,750 किट भारत, दक्षिण अफ्रीका और यूएई में हजारों महत्वाकांक्षी क्रिकेटर्स को बांटी गई हैं। इस पहल में उन लोगों को क्रिकेट किट बांटी जाती हैं, जो आने वाले समय में क्रिकेटर बनने का सपना देख रहे हैं और उनके पास किट लेने के लिए पैसे नहीं हैं।

 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: टी-20 में टीम इंडिया की लगातार आठवीं जीत, ये रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *