लखनऊ/गोरखपुर: अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET) को देखते हुए गोरखपुर और गोमती नगर के बीच ‘अनारक्षित परीक्षा विशेष ट्रेन’ चलाने का ऐलान किया है। यह विशेष गाड़ी 5 से 08 सितंबर के बीच तीन फेरों के लिए चलाई जाएगी।
05028 गोमतीनगर-गोरखपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 5, 6 और 7 सितंबर को गोमतीनगर से शाम 07:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बाराबंकी 08:20 बजे, बुढ़वल 08:44 बजे, जरवल रोड 09:05 बजे, करनैलगंज 9:24 बजे, गोंडा 10:05 बजे, मनकापुर 10:32 बजे और बस्ती 11:50 बजे पहुंचेगी। रात को 12:22 बजे खलीलाबाद होते हुए यह ट्रेन अगले दिन भोर में 1:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
गोरखपुर से गोमतीनगर जाने वाली ट्रेन
वापसी यात्रा में 05027 गोरखपुर-गोमतीनगर अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 06, 07 और 08 सितम्बर को गोरखपुर से सुबह 03:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन खलीलाबाद 04:05 बजे, बस्ती 04:31 बजे, मनकापुर 05:37 बजे, गोंडा 06:35 बजे, करनैलगंज 07:03 बजे, जरवल रोड 07:18 बजे, बुढ़वल 07:40 बजे और बाराबंकी 08:32 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह गोमतीनगर 09:15 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में कुल 16 कोच लगाए जाएंगे। इनमें 14 कोच साधारण द्वितीय/शयनयान श्रेणी (अनारक्षित) के होंगे और 02 कोच एस.एल.आर. के रहेंगे। सभी कोच अनारक्षित श्रेणी में रखे गए हैं ताकि परीक्षा देने वाले अधिक से अधिक यात्रियों को सुविधा मिल सके। रेलवे प्रशासन का कहना है कि परीक्षा के दिनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है, जिससे परीक्षार्थियों को समय से अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी।