उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

लखनऊ के यात्रियों को सुविधा, दीपावली पर मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन आज से

लखनऊ के यात्रियों को सुविधा, दीपावली पर मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन आज से

लखनऊ: त्योहारों के दौरान यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने सुविधा के लिए वाराणसी से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच नई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। यह ट्रेन 13 अक्टूबर से 18 नवंबर 2025 तक रोज चलेगी। ट्रेन नंबर 04225 और 04226 13 अक्टूबर से 18 नवंबर तक आवाजाही करेगी।

यह ट्रेन वाराणसी से ट्रेन रात 1:35 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:25 बजे लोक मान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन शाम 4:55 बजे रवाना होगी और रात 2:05 बजे वाराणसी पहुंचेगी। लखनऊ में ट्रेन सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर वाराणसी जाते समय पहुंचेगी। इस दौरान 6 बजकर 30 मिनट पर ट्रेन स्टेशन से निकलेगी। वहीं, लोक मान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) जाते हुए ट्रेन रात 8 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। 9 बजे ट्रेन स्टेशन से छूटेगी।

ट्रेन में हैं 16 कोच

ट्रेन में कुल 16 कोच हैं। डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि वाराणसी से मुंबई जाने वाली ट्रेन (04226) जौनपुर सिटी, सुलतानपुर, लखनऊ, कानपुर, झांसी, भोपाल, इटारसी, भुसावल, नासिक, कल्याण, ठाणे सहित अन्य शहरों को आवाजाही करेगी।

मुंबई से वाराणसी जाने वाली ट्रेन (04225) ठाणे, कल्याण, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। यात्री रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोन कर सकते हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *