उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी में शीतलहर और कोहरे से 19 जिलों में बारिश जैसे हालात, लखनऊ से 10 उड़ानें रद्द

यूपी में शीतलहर और कोहरे से 19 जिलों में बारिश जैसे हालात, लखनऊ से 10 उड़ानें रद्द

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के 19 जिलों में घना कोहरा छाया है। हालात ऐसे हैं कि ओस की बूंदें रिमझिम बारिश जैसी पड़ रही हैं। बुधवार (17 दिसंबर) को लखनऊ, प्रयागराज, जौनपुर, बाराबंकी और गोंडा सहित 19 जिलों में घना कोहरा पड़ रहा है। कई जगहों पर विजिबिलिटी शून्य रिकार्ड की गई। सड़कों पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।

7.2°C न्यूनतम तापमान के साथ इटावा प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। वहीं, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, बुलंदशहर में पारा 8°C दर्ज किया गया। पहाड़ों पर बर्फबारी और पछुआ हवाओं ने लोगों को घरों में दुबक कर रहने को मजबूर कर दिया है। वहीं, अंबेडकर नगर में कोहरे की वजह से डीसीएम और ट्रॉली की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए।

लखनऊ एयरपोर्ट से 10 उड़ानें रद्द

इस बीच कोहरे के कारण लखनऊ एयरपोर्ट से 10 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि रियाद से आने वाली फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा। विमान ने आसमान में काफी देर तक चक्कर लगाए, लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। इसके अलावा ट्रेनों की आवाजाही पर भी खराब मौसम का असर दिख रहा है। 50 से ज्यादा ट्रेनें अपने समय से घंटों की देरी से चल रही हैं।

लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले दो दिनों में पछुआ हवाओं की रफ्तार बढ़ेगी, जिससे तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी। हालांकि, तेज हवाओं के कारण कोहरे की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है।

दो दिनों तक मौसम का हाल

  • 18 दिसंबर- पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कोहरा रहेगा। दृश्यता 100 मीटर तक रह सकती है। सर्द हवाओं से गलन बरकरार रहेगी।
  • 19 दिसंबर- पश्चिमी यूपी में हल्का कोहरा पड़ सकता है। पूर्वी यूपी में भीषण कोहरा देखने को मिल सकता है। दृश्यता शून्य से 100 मी. तक रह सकती है।

4 दिन में 30 से ज्यादा हादसे, 150 से ज्यादा वाहन टकराए

प्रदेश में कोहरे और शून्य दृश्यता की वजह से पिछले चार दिनों में 150 से ज्यादा वाहन टकराए। मंगलवार सुबह मथुरा में कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हुआ था। इसमें 8 बसें और 3 कारें टकराईं। बाद में इनमें आग लग गई। इस दौरान 13 लोग जिंदा जल गए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *