लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मंगलवार सुबह तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई। लखनऊ में सुबह से बादल छाए हैं, हल्की बारिश हो रही है। आगरा और कानपुर समेत कई जिलो में बादल छाए हुए हैं, तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने आज 34 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग का कहना है कि पाकिस्तान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से मौसम में बदलाव हुआ है। वहीं, सोमवार की बात करें तो झांसी, कानपुर देहात, फतेहपुर समेत 5 जिलों में बारिश हुई। सुल्तानपुर में 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से आंधी चली। इससे मार्केट का छज्जा टूटकर सड़क पर खड़ी कार पर गिर गया। कार चकनाचूर हो गई। विकास भवन की प्रेरणा कैंटीन उखड़कर एक कार पर गिरी।
पाकिस्तान से यूपी की तरफ बढ़ रहा साइक्लोन
BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मध्य पाकिस्तान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। इसके पीछे एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है। यह तेजी से राजस्थान से होते हुए यूपी की तरफ बढ़ रहा है। इस कारण पश्चिमी यूपी में तेज चक्रवाती हवा के साथ बारिश के आसार हैं। इसके आगे बढ़ने पर मंगलवार को पूर्वांचल में भी तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इसके बाद पांच जून से पश्चिमी विक्षोभ के कारण पारा एक बार फिर जोर पकड़ेगा। बारिश से तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट आएगी। अगले 3 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा।