मनोरंजन

पहलगाम आतंकी हमले पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- दिल को दर्द पहुंचा, मैं डिप्रेशन में था

पहलगाम आतंकी हमले पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- दिल को दर्द पहुंचा, मैं डिप्रेशन में था

Pahalgam Terror Attack: जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर कई बड़े सेलेब्स की चुप्पी पर सवाल उठ रहे थे। हाल ही में जब आमिर खान से उनकी चुप्पी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो आतंकी हमले के बाद डिप्रेशन में थे और कई दिनों तक घर से नहीं निकले थे। एक्टर ने ये भी बताया कि आतंकी हमला होने के बाद उन्होंने सितारे जमीन पर का ट्रेलर रोक दिया था और अंदाज अपना-अपना का प्रीमियर कैंसिल कर दिया था।

आप की अदालत में आमिर खान ने कहा, ये जो हादसा हुआ है, ये जो अटैक हुआ है, आतंकवादी हमला हुआ है हमारे देश में, हमारे लोगों पर, ये घिनौना एक्ट है। उनकी कायरता देखिए, जो बुजदिल लोग हैं, वही ऐसा करते हैं। आतंकवादी हमारे देश में घुसकर लोगों पर गोलियां चला रहे हैं, परिवार के लोगों पर गोली चला रहे हैं। वहां मैं भी हो सकता था, आप भी हो सकते थे। वहां पर लोगों का मजहब पूछकर गोलियां चला रहे हैं, इसका क्या मतलब है।

घिनौना काम करने वालों को मिला मुंहतोड़ जवाब

आमिर ने आगे कहा, ‘इस पर मैंने बोला भी है, मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं। जैसे चीजें होती हैं, लोग एक-एक सेकेंड में बोलते हैं। मैं सोशल मीडिया पर हूं नहीं। मैंने इस बारे में बात भी की। मैं फंक्शन में गया था, मुझसे पूछा गया था। ये हमला हमारे देश पर ही नहीं हमारी एकता पर भी हमला है। ये बहुत ही घिनौना काम किया है उन लोगों ने, जिसके लिए उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिल चुका है। होता ये है कि कुछ लोग कुछ ज्यादा ही मुझे चाहते हैं, तो ये सब बोलने लगते हैं।’

पहलगाम आतंकी हमले पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- दिल को दर्द पहुंचा, मैं डिप्रेशन में था

बातचीत में रजत शर्मा ने कहा कि जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया, तब आपका बयान आया, तो लोगों ने कहा कि जरूर इनकी कोई फिल्म आने वाली होगी। इस पर आमिर खान ने कहा, ‘जो हमारे वीरों ने जो हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है, उसके लिए मैं बोलूं तो क्या मैं कुछ गलत कर रहा हूं। उस वक्त मैं फिल्म के बारे में सोचूं या जवानों के बारे में सोचूं। उस वक्त अगर मैं ये सोचूं कि फिल्म आ रही है तो चुप हो जाऊं, ये तो मुझे गलत लगता है।’

पहलगाम आतंकी हमले पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- दिल को दर्द पहुंचा, मैं डिप्रेशन में था

फिल्‍म के ट्रेलर रिलीज पर कही ये बात   

आगे आमिर से बयान के 10 दिन बाद फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज करने पर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा है, ‘हमारी फिल्म का ट्रेलर तो बहुत पहले आना था। हमारे देश में हमला हुआ था, तो मैंने फौरन सब कैंसिल किया। उस दिन अंदाज अपना-अपना का प्रीमियर भी होना था, लेकिन मैंने कैंसिल कर दिया। जैसे हर हिंदुस्तानी के दिल में गुस्सा था, हमारे दिल को दर्द पहुंचा था, वही जज्बात मेरे अंदर भी थे। बल्कि मैं तो कई दिनों तक डिप्रेशन में था, घर से नहीं निकला था।’

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *