देश-दुनिया, राजनीति

सांसद तेजस्‍वी सूर्या ने साढ़े 8 घंटे में नापी 113km की दूरी, PM Modi ने भी की तारीफ

सांसद तेजस्‍वी सूर्या ने साढ़े 8 घंटे में नापी 113km की दूरी, PM Modi ने भी की तारीफ

भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार (27 अक्‍टूबर) को आयरनमैन 70.3 चैलेंज पूरा किया। वे यह चैलेंज पूरा करने वाले पहले सांसद हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सराहना की। उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘सराहनीय उपलब्धि! मुझे यकीन है कि यह कई युवाओं को फिटनेस के लिए प्रेरित करेगा।’ वहीं, तेजस्वी ने खुद को PM मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरित बताया।

गोवा में हुए इस ट्रायथलॉन चैलेंज में 2 km तैराकी, 90 km साइकिलिंग और 21 km की दौड़ शामिल थी। पूरे इवेंट के दौरान प्रतिभागियों ने 113 km की दूरी तय की। तेजस्वी ने ये तीनों सेगमेंट 8 घंटे, 27 मिनट और 32 सेकंड में पूरे किए।

आयरनमैन चैलेंज के लिए तैयार होने में 4 महीने लगे

चैलेंस की तस्वीरें शेयर करते हुए तेजस्वी सूर्चा ने X पर लिखा- बड़ी मंजिलों का पीछा करने वाले एक युवा देश के रूप में हमें अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। फिट रहने की सिर्फ कोशिश करने भर से आप ज्यादा अनुशासित और कॉन्फिडेंट बनते हैं। इससे आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाती है।

उन्‍होंने कहा, फिटनेस गोल्स आपकी सीमाओं को आगे बढ़ाते हैं और आप बेहतर इंसान बनते हैं। यह चैलेंज किसी की सहनशक्ति के साथ ही मेंटल और फिजिकल फिटनेस की आखिरी परीक्षा लेता है। पिछले 4 महीने में मैंने अपनी फिटनेस को बेहतर करने के लिए कड़ी मेहनत की। इसे पूरा करने की मुझे खुशी है।

50 देशों के लोगों ने भाग लिया, इनमें 60% फर्स्ट टाइमर

आयरनमैन 70.3 चैलेंज में 50 देशों के एथलीटों और फिटनेस के लिए उत्साही लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें केंद्र और राज्य सरकार में काम करने वाले 120 से ज्यादा प्रतियोगी भी शामिल हुए, जिनमें करीब 12 से 15% महिलाएं थीं। वहीं, 60% से अधिक प्रतिभागी पहली बार हिस्सा ले रहे थे।

तेजस्वी सूर्या साल 2022 में भी इसमें भाग ले चुके हैं। हालांकि, तब उन्होंने सिर्फ 90 km का साइकिलिंग सेगमेंट ही पूरा किया था। तेजस्वी कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण सीट से सांसद हैं। वे भाजपा की यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *