भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार (27 अक्टूबर) को आयरनमैन 70.3 चैलेंज पूरा किया। वे यह चैलेंज पूरा करने वाले पहले सांसद हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘सराहनीय उपलब्धि! मुझे यकीन है कि यह कई युवाओं को फिटनेस के लिए प्रेरित करेगा।’ वहीं, तेजस्वी ने खुद को PM मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरित बताया।
गोवा में हुए इस ट्रायथलॉन चैलेंज में 2 km तैराकी, 90 km साइकिलिंग और 21 km की दौड़ शामिल थी। पूरे इवेंट के दौरान प्रतिभागियों ने 113 km की दूरी तय की। तेजस्वी ने ये तीनों सेगमेंट 8 घंटे, 27 मिनट और 32 सेकंड में पूरे किए।
Sir, your own fitness and energy levels are an inspiration to all of us! Thank you for your kind words.
Khelo India and Fit India movement have set a culture of prioritising physical fitness, from which whole country is benefiting.
I intend to take your message further and… https://t.co/chvDbWDBD2
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) October 27, 2024
आयरनमैन चैलेंज के लिए तैयार होने में 4 महीने लगे
चैलेंस की तस्वीरें शेयर करते हुए तेजस्वी सूर्चा ने X पर लिखा- बड़ी मंजिलों का पीछा करने वाले एक युवा देश के रूप में हमें अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। फिट रहने की सिर्फ कोशिश करने भर से आप ज्यादा अनुशासित और कॉन्फिडेंट बनते हैं। इससे आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाती है।
“What I want is muscles of iron and nerves of steel, inside which dwells a mind of the same material as that of which the thunderbolt is made” – Swami Vivekananda
Swamiji’s inspiring message, and PM @narendramodi ji’s #FitIndia movement have fueled my fitness journey for last… pic.twitter.com/whTbHshQyG
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) October 27, 2024
उन्होंने कहा, फिटनेस गोल्स आपकी सीमाओं को आगे बढ़ाते हैं और आप बेहतर इंसान बनते हैं। यह चैलेंज किसी की सहनशक्ति के साथ ही मेंटल और फिजिकल फिटनेस की आखिरी परीक्षा लेता है। पिछले 4 महीने में मैंने अपनी फिटनेस को बेहतर करने के लिए कड़ी मेहनत की। इसे पूरा करने की मुझे खुशी है।
50 देशों के लोगों ने भाग लिया, इनमें 60% फर्स्ट टाइमर
आयरनमैन 70.3 चैलेंज में 50 देशों के एथलीटों और फिटनेस के लिए उत्साही लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें केंद्र और राज्य सरकार में काम करने वाले 120 से ज्यादा प्रतियोगी भी शामिल हुए, जिनमें करीब 12 से 15% महिलाएं थीं। वहीं, 60% से अधिक प्रतिभागी पहली बार हिस्सा ले रहे थे।
तेजस्वी सूर्या साल 2022 में भी इसमें भाग ले चुके हैं। हालांकि, तब उन्होंने सिर्फ 90 km का साइकिलिंग सेगमेंट ही पूरा किया था। तेजस्वी कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण सीट से सांसद हैं। वे भाजपा की यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।