नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में इस समय लोग गर्मी से बेहद परेशान हैं। इसी बीच मौसम एजेंसी स्काईमेट ने अनुमान जताया है कि इस साल देश में मानसून सामान्य रहेगा। एजेंसी के अनुसार, 80% से अधिक संभावना है कि मानसून सामान्य या उससे अधिक रहेगा।
देश के उत्तरी-पश्चिमी राज्यों में अप्रैल के पहले हफ्ते से ही लू का असर तेज होता जा रहा है। राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और पंजाब के कई हिस्से हीटवेव की चपेट में हैं। मध्य प्रदेश के 30 जिलों में आज हीटवेव का अलर्ट है। दिल्ली में 15 साल अप्रैल में तापमान 40 डिग्री के पार गया है। कई इलाकों में हीटवेव के हालात हैं। इससे पहले 2011 में यह स्थितियां बनी थीं। राजस्थान के बाड़मेर में मंगलवार को टेम्परेचर 47 डिग्री रहा। 10 साल बाद अप्रैल में बाड़मेर का पारा 47 डिग्री पहुंचा है। जैसलमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ समेत कई जिलों में तेज गर्मी रही।
देश में कहां कितनी गर्मी?
8 अप्रैल को पश्चिम राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में हीटवेव की स्थिति रही। हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हीटवेव रिकॉर्ड की गई। बाड़मेर लगातार दूसरे दिन देश का सबसे गर्म शहर बना। 7 अप्रैल को 45.6 डिग्री और फिर 46.4 डिग्री। राजधानी दिल्ली और NCR में पारा सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक दर्ज किया गया।
बारिश और तेज हवाओं से कहां-कहां राहत?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, देश के कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि ने हल्की राहत दी। मगर, ये प्रभाव केवल पूर्वी राज्य और दक्षिण भारत तक सीमित रहा। 9 अप्रैल यानी आज बिहार के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हुई। त्रिपुरा, असम और मेघालय में 8-10 अप्रैल के बीच भारी बारिश का अलर्ट है। केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में अगले 3 दिन तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी 9-11 अप्रैल तक बारिश और ओले गिर सकते हैं।
अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम?
अगले 2 दिन तक राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और गुजरात में 2-4 डिग्री का तापमान बढ़ सकता है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते बिहार, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है। केरल, महाराष्ट्र, गोवा और तटीय तमिलनाडु में उमस परेशान करेगी। बंगाल की खाड़ी में बनते लो प्रेशर से 11 अप्रैल के बाद पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश हो सकती है।