देश-दुनिया, स्पेशल स्टोरी, होम

देश के अगले सेना प्रमुख होंगे ले. जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जानिए इनके बारे में

देश के अगले सेना प्रमुख होंगे ले. जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जानिए इनके बारे में

New Army Chief Lt. General Upendra Dwivedi: देश के नए सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे. वह मौजूदा समय में थल सेना के उप सेना प्रमुख हैं और 30 जून की दोपहर को वह सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण करेंगे. बता दें कि वर्तमान समय में मौजूद सेनाध्यक्ष जनरल मनोज सी पांडे का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है. वह रिटायर हो रहे हैं.

रक्षा मंत्रालय ने की पुष्टि

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि ‘सरकार ने वर्तमान सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को अगला सेना प्रमुख बनाने का फैसला लिया है. उनकी नियुक्ति 30 जून से प्रभावी होगी. लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी परम विशिष्ट सेवा मेडल और अतिविशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित हैं. द्विवेदी के बाद सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी लेफ्टि.जनरल अजय कुमार सिंह हैं जो दक्षिणी सैन्य कमान के कमांडर हैं.

मिल चुके हैं कई सम्मान

बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी परम विशिष्ट सेवा पदक (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम) के साथ ही तीन जीओसी-इन-सी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया जा चुका है.

1984 में आए थे सेना में

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को 15 दिसंबर, 1984 को भारतीय सेना की इन्फैंट्री जम्मू-कश्मीर राइफल्स में कमीशन के पद पर नियुक्ति मिली थी. वह सैन्य गतिविधियों का करीब 40 साल का अनुभव रखते है. कमांड नियुक्तियों में वह रेजिमेंट 18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स, ब्रिगेड 26 सेक्टर असम राइफल्स, आईजी, असम राइफल्स (पूर्व) और 9 कोर की कमान का भी अनुभव रखते हैं. उन्होंने अपनी लंबी और विशिष्ट सेवा के दौरान कई कमांड, स्टाफ और इंस्ट्रक्शनल में भी काम किया है.

जानें कहां से ली शिक्षा?

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का जन्म 1 जुलाई 1964 को हुआ था. उन्होंने डीएसएससी वेलिंगटन और आर्मी वॉर कॉलेज (महू) से भी कोर्स किया है. उनके पास रक्षा और प्रबंधन अध्ययन में एम फिल और सामरिक अध्ययन और सैन्य विज्ञान में दो मास्टर डिग्री हैं. तो वहीं उनकी प्रारम्भिक शिक्षा सैनिक स्कूल रीवा, नेशनल डिफेंस कॉलेज और यूएस आर्मी वॉर कॉलेज से हुई है. इसी के साथ ही उन्हें यूएसएडब्ल्यूसी, कार्लिस्ले, अमेरिका में प्रतिष्ठित एनडीसी समकक्ष पाठ्यक्रम में ‘विशिष्ट फेलो’ से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *