उत्तर प्रदेश, दिल्ली, देश-दुनिया, प्रदेश, राजनीति

पहलगाम के मृतकों को आज अंतिम विदाई, परिजन बोले- आतंकियों ने भारत को चुनौती दी

पहलगाम के मृतकों को आज अंतिम विदाई, परिजन बोले- आतंकियों ने भारत को चुनौती दी

नई दिल्‍ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मृतकों का गुरुवार (24 अप्रैल) को अंतिम संस्कार होगा। बुधवार को शव परिजन को सौंप दिए गए थे। अधिकतर का पार्थिव शरीर देर रात तक उनके घर पहुंच गया।

आज जिन मृतकों का अंतिम संस्कार होना है, उनमें कानपुर के शुभम द्विवेदी, इंदौर के सुशील नथानियल, जयपुर के CA नीरज उधवानी, बिहार के IB ऑफिसर मनीष रंजन और रायपुर के दिनेश मिरानिया शामिल हैं। इनके अलावा पुणे के संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे, बेंगलुरु के मंजूनाथ और भारत भूषण, ओडिशा के प्रशांत सतपथी और गुजरात के तीन मृतकों का भी अंतिम संस्कार होगा।

इंदौर में सुशील नथानियल की अंतिम यात्रा शुरू

इंदौर के सुशील नथानियल की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। जूनी इंदौर कब्रिस्तान में ईसाई रीति रिवाज से उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। वहीं, पुणे में मृतक पिता संतोष जगदाले के अंतिम यात्रा में बेटी असावरी जगदाले सबसे आगे चल रही हैं।

उधर, मृतक शुभम द्विवेदी का शव बुधवार रात 11:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। इस दौरान उनके पिता संजय द्विवेदी डिप्टी सीएम से लिपटकर रो पड़े। उन्होंने कहा- दो टके के आतंकवादी भारत सरकार को चुनौती देकर चले गए। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

कर्नाटक CM सिद्धारमैया बेंगलुरु के मृतक भारत भूषण के घर पर अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे

मृतक संतोष जगदाले का पार्थिक शरीर पुणे स्थित उनके घर लाया गया

ओडिशा के प्रशांत सतपथी का पार्थिव शरीर देर रात भुवनेश्वर पहुंचा

BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु में मंजूनाथ और भारत भूषण को श्रद्धांजलि दी

CM योगी आज मृतक शुभम के परिवार से मिलेंगे

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का शव उनके कानपुर स्थित घर लाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम परिवार से मुलाकात करेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *