J&K Election 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस का बुधवार (4 सितंबर) से स्टार प्रचार शुरू हो गया। पार्टी ने पहले चरण में नेता प्रतिपक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को उतारा है। राहुल ने आज प्रदेश के दो पूर्व अध्यक्षों के समर्थन में संगलदान (रामबन) में रैली को संबोधित किया। इसके बाद अनंतनाग के डूरू में रैली को संबोधित किया। विपक्ष नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा की मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर चार्जशीट लॉन्च की।
कांग्रेस सांसद ने कहा, ये लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच में है। एक तरफ-नफरत, हिंसा, डर दूसरी तरफ-मोहब्बत और सम्मान हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चले, जिसमें हमने नारा दिया- ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। भाजपा का काम नफरत फैलाने का है, हमारा काम मोहब्बत फैलाने का है। वे तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी छाती चौड़ी कर के आते थे, अब उनके कंधे झुक गए हैं। इस बार उन्होंने संसद में घुसने से पहले संविधान माथे पर लगाया और फिर अंदर गए।
राहुल गांधी ने रामबन में दो से तीन दिन रुकने की जताई इच्छा
राहुल गांधी ने पार्टी के पदाधिकारियों का नाम लेते हुए कहा कि आपने जो मेरा 45 मिनट का कार्यक्रम यहां जो बनाया है, इसमें आपने ठग लिया। यहां पर कम से कम दो से तीन दिन का कार्यक्रम बनाना चाहिए था। ऐसी सुंदर जगह मुझे देखने को नहीं मिलती है। इतने प्यारे लोग और ऐसी खूबसूरती देखने को नहीं मिलती है।
उन्होंने कहा कि एक बात तो मान लीजिए कि यहां कांग्रेस पार्टी की गठबंधन की सरकार आने वाली है। यह निश्चित है यह होने जा रहा है। हमारा पहला काम सभी सरकारी रिक्तियों को भरना और आयु सीमा को 40 साल करना होगा। हम दैनिक वेतन भोगियों को नियमित और स्थायी करेंगे और उनकी आय बढ़ाएंगे।
मोदी सरकार ने पूरे देश में बेरोजगारी फैलाई
विपक्ष नेता ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पूरे देश में बेरोजगारी फैलाई। आपने अदाणी जी का नाम सुना है, वो मोदी जी के मित्र हैं। संसद में मुझे कहा कि मैं अदाणी और अंबानी का नाम नहीं ले सकता। तो मैंने कहा कि कुछ न कुछ तो कहना पड़ेगा, तो मैंने ए-वन, ए-टू नाम दिया है। पूरी की पूरी सरकार इन दो अरबपतियों के लिए चलाई जा रही है। अगर आप देखेंगे तो जो आपसे राज्य का जो दर्जा छीना गया है, उसका भी लक्ष्य उन्हीं दो अरबपतियों की मदद के लिए छीना गया है।
राहुल गांधी ने कहा कि आजादी के बाद हमने राजाओं को हटाकर जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक सरकार बनाई। हमने देश को संविधान दिया। आज जम्मू-कश्मीर में फिर एलजी के रूप में राजा को बैठा है। नाम एलजी है लेकिन काम राजाओं की तरह है। आपका धन आपसे छीना जा रहा है और बाहर के लोगों को दिया जा रहै। चाहे कांट्रेक्ट हो या कुछ और। हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा। हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा मिले, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं चाहती।
हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार राज्य का दर्जा छीना गया: राहुल
राहुल ने कहा कि पहले मोदी जी बड़े-बड़े भाषम देते थे इस बार संसद में घुसने से पहले उन्होंने सिर पर संविधान को रखा फिर अंदर गए। हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार राज्य का दर्जा छीना गया है। आपको राज्य का दर्जा वापस देना है। क्योंकि आपका सिर्फ राज्य नहीं छीना गया। आपका अधिकार, आपका धन छीना गया। उन्होंने कहा कि ये इतनी खूबसूरत जगह है कि मैं अगली मीटिंग में जाना नहीं चाह रहा। आपने फंसा लिया मुझे। मुझे ऐसा लग रहा है मैं अगली मीटिंग में न जाऊं यहीं आपके साथ दो-तीन दिन रहूं।