देश-दुनिया, राजनीति, होम

Jharkhand: हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे हुए बेपटरी, दो यात्रियों की मौत; 20 घायल

Jharkhand: हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे हुए बेपटरी, दो यात्रियों की मौत; 20 घायल

Jharkhand: झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह सरायकेला-खरसावां जिले में ट्रेन नंबर 12810 मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे बेपटरी हो गए। इस घटना में दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि 20 यात्री घायल हो गए हैं। कुल घायलों में पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं और उनका घटनास्थल पर ही इलाज कर दिया गया। हालांकि, कुछ यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हावड़ा से सोमवार रात को निकली यह ट्रेन मंगलवार तड़के ही हादसे का शिकार हुई। चक्रधरपुर रेलवे संभाग के पीआरओ ने बताया कि यात्रियों को रवाना करने के लिए ट्रेन का इंतजाम किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जमशेदपुर (Jharkhand) से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़ाबांस के पास सुबहर 3 बजकर 45 मिनट पर हुई। यह जगह पश्चिमी सिंहभूम के काफी करीब है। बड़ाबांस के पास मुंबई-हावड़ा मेल के 22 में से 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें बी4 डिब्बे में एक यात्री की मौत हुई है। वहीं, इसी कोच में एक अन्य शख्स के फंसे होने की बात सामने आ रही है। बताया गया है कि कुल 16 यात्री डिब्बे थे, एक पैंट्री कार थी, जबकि एक पावर कार थी। घायलों को बड़ाबांस में चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई। उन्हें अब बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है।

रेलवे ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर | Jharkhand

एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि यह रेल दुर्घटना सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड के पोटोबेडा में हुई। दक्षिण-पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटनास्थल के करीब ही एक मालगाड़ी भी पटरी से उतर गई। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटनाएं एक ही समय पर हुईं या अलग-अलग वक्त पर।

रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर | Jharkhand Train Accident

  • टाटानगर- 06572290324
  • चक्रधरपुर- 06587 238072
  • राउरकेला- 06612501072, 06612500244
  • हावड़ा- 9433357920, 03326382217
  • रांची- 0651-27-87115.
  • एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क- 033-26382217, 9433357920
  • एसएचएम हेल्प डेस्क- 6295531471, 7595074427
  • केजीपी हेल्प डेस्क- 03222-293764
  • सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर- 55993
  • पी एंड टी- 022-22694040
  • मुंबई- 022-22694040
  • नागपुर- 7757912790

पांच ट्रेनों को किया गया रद्द | Jharkhand News

वहीं, पश्चिमी सिंहभूम के संभागीय कमिश्नर कुलदीप चौधरी ने कहा कि घटना में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 लोग घायल हैं। राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की एक टीम को बुलाया गया है। जिस जगह यह घटना हुई वह पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां की सीमाओं के करीब है। हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के झारखंड (Jharkhand) के चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर जाने की घटना के बाद हावड़ा रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इस बीच हादसे के चलते पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि चार ट्रेनों को पिछले/अगले स्टेशन से ही रवाना करने या रोकने का निर्णय लिया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *