श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला आखिरकार भारत ने ले लिया है। मंगलवार आधी रात भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने मंगलवार आधी रात के बाद पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के भीतर एयरस्ट्राइक की। इस हमले में सात शहरों के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।
भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है और इसका नाम दिया है ‘ऑपरेशन सिंदूर’। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी। पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डॉयरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर को पूरी रात मॉनिटर करते रहे।
पीएम से मिलने पहुंचे NSA अजित डोभाल
NSA अजित डोभाल अचानक पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में वे पीएम को एयर स्ट्राइक के बारे में जानकारी दे रहे हैं। पीएम ने पूरी रात एयर स्ट्राइक की मॉनरिटिंग की।
LG मनोज सिन्हा बोले- जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में हमारी नजर
LG मनोज सिन्हा ने कहा कि हालात पर जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में नजर रखी जा रही है। सरकार पूरी तरह तैयार है। संवेदनशील इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने और रहने, खाने, इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। हर नागरिक की सुरक्षा तय करेंगे।
पाकिस्तान ने बॉर्डर के पास रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया
पाकिस्तानी ने जम्मू-कश्मीर में सीजफायर तोड़कर बॉर्डर के पास रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया।
#WATCH | Civilian areas targeted by the Pakistan army as they continue to violate the ceasefire.
Visuals from a village in the border areas of Jammu & Kashmir pic.twitter.com/lSl9YqLoMC
— ANI (@ANI) May 7, 2025
कश्मीर के पंपोर में गिरा फाइटर जेट पाकिस्तान का
पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर भारत की एयरस्ट्राइक के बाद जम्मू-कश्मीर में तीन फाइटर जेट गिरने की खबरें सामने आई हैं। एक घटना पुलवामा के पंपोर की है। दूसरी अखनूर और तीसरी रामबन की बताई जा रही है। एयरफोर्स के रिटायर्ड अफसरों का कहना है कि जिस तरह की मार्किंग है, उससे ये भारतीय जेट नहीं लग रहा है। ये पाकिस्तानी फाइटर जेट JF-17 हो सकता है। उन्होंने कहा कि ये बड़े साइज का फाइटर जेट नहीं है। इसके रंग से भी पता चल रहा है कि ये भारतीय नहीं है।
पहलगाम हमले में मारे गए गणबोटे की पत्नी का बयान
आतंकी हमले में कौस्तुभ गणबोटे की जान चली गई थी। भारत की एयर स्ट्राइक पर पुणे में उनकी पत्नी संगीता गणबोटे ने कहा ‘सेना की कार्रवाई अच्छी है और इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम देकर महिलाओं का सम्मान किया है। मैं आज भी रोती हूं। हम प्रधानमंत्री मोदी से ऐसी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे थे और उन्होंने करारा जवाब दिया है। आतंकवादियों का सफाया होना चाहिए।’
#WATCH | #OperationSindoor | Kaustubh Ganbote lost his life in the #PahalgamTerrorAttack.
In Pune, his wife, Sangita Ganbote, says, "The action taken by the military is good, and by naming it as Operation Sindoor, they have respected the women. I still cry some days. We were… pic.twitter.com/2qyzq4iM4m
— ANI (@ANI) May 7, 2025
हमले पर पाकिस्तानी मीडिया और सरकार के 3 अलग बयान
पहला- पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जियो टीवी से कहा- भारत ने अपनी हवाई सीमा से पाकिस्तान पर मिसाइल हमले किए हैं, जो नागरिक इलाकों पर गिरे।
दूसरा- पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया- पाकिस्तानी सेना ने 6 भारतीय फाइटर जेट मार गिराए। इनमें 3 राफेल, 2 मिग-29 और एक सुखोई शामिल है। LoC के पास भारतीय चेकपोस्ट भी तबाह किए हैं।
तीसरा- हमले की लोकेशन और मरने वालों की अलग-अलग संख्या। पाकिस्तान ने रात 2 बजे कहा- हमले 5 ठिकानों पर हुए और 3 लोगों की मौत हुई। 3 घंटे बाद यानी सुबह 5 बजे इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) डारयेक्टर अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, ‘भारत ने 6 इलाकों में 24 मिसाइलें दागीं। इनमें 8 नागरिक मारे गए, 35 घायल और 2 लापता हैं।’
भारत ने कहा- पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमले नहीं किए
भारतीय सेना ने कहा कि स्ट्राइक में केवल आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए हैं। किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने पर हमला नहीं किया गया। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के ठिकानों को ही टारगेट के तौर पर सिलेक्ट किया गया था।
पाक रक्षा मंत्री ने कहा- किसी भारतीय सैनिक को बंदी नहीं बनाया
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने विदेशी मीडिया को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि पाकिस्तान ने भारत के कुछ सैनिकों को बंदी बना लिया है। इस बयान के कुछ ही घंटे बाद उन्होंने लोकल मीडिया के सामने अपनी गलती मानी। उन्होंने कहा कि किसी भी भारतीय सैनिक को बंदी नहीं बनाया गया है।
पहलगाम हमले में मारे गए थे 26 पर्यटक
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में एक नेपाली नागरिक समेत 26 पर्यटक मारे गए थे। आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी थी। हमले की जिम्मेदारी पहले लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, हालांकि वह बाद में इससे मुकर गया था।
भारत की एयर स्ट्राइक का इजराइल ने समर्थन किया
भारत में इजराइल के राजदूत रेउवेन अजार ने ‘X’ पर लिखा कि आत्मरक्षा के भारत के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को जान लेना चाहिए कि निर्दोषों के खिलाफ किए गए उनके घिनौने अपराधों से बचने के लिए अब कहीं कोई जगह नहीं है।
अमेरिका ने कहा- यह शर्मनाक है
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘यह शर्मनाक है। मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही खत्म हो जाएगा।’