देश-दुनिया, राजनीति

भारतीय सेना बोली- हमने पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइल मार गिराए, आर्मी चीफ पहुंचे लौंगेवाला पोस्ट  

भारतीय सेना बोली- हमने पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइल मार गिराए, आर्मी चीफ पहुंचे लौंगेवाला पोस्ट  

नई दिल्‍ली: भारत-पाकिस्‍तान के बीच सीजफायर लागू है। इसी बीच भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हमारे स्वदेशी हथियार बेहद कारगर रहे। आकाशतीर डिफेंस सिस्टम और L-70 एयर डिफेंस गन ने पाकिस्तान के हर ड्रोन और मिसाइल को नष्ट कर दिया। पाकिस्तान ने ये हमले 9-10 मई को किए थे।

L-70 ऑपरेट करने वाले एक जवान ने बताया कि ये गन बहुत इफेक्टिव है। यह किसी भी टार्गेट को नष्ट कर सकती है। हम लंबी दूरी का टार्गेट सेट कर सकते हैं। दुश्मन के ड्रोन के मार गिराने में इसका सक्सेस रेट 100% है। भविष्य में अगर दुश्मन ने भारत में ड्रोन, मिसाइल, एयरक्राफ्ट भेजा तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

जवानों के बीच पहुंचे आर्मी चीफ

वहीं, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी राजस्थान के लौंगेवाला में सीमावर्ती इलाके में पहुंचे। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले जवानों की सराहना की और भारतीय वायुसेना और BSF के साथ मिलकर की गई संयुक्त कार्रवाई का रिव्यू किया। जैसलमेर से कच्छ तक फैले रेगिस्तानी इलाकों में सेना, वायुसेना और BSF ने मिलकर दुश्मन के ड्रोन हमलों को नाकाम किया था।

भारतीय सेना बोली- हमने पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइल मार गिराए, आर्मी चीफ पहुंचे लौंगेवाला पोस्ट  

जनरल द्विवेदी का पांच दिन में फौज की पोस्ट पर यह पांचवां दौरा था। इससे पहले वे 15 मई को बारामूला में डैगर डिवीजन की पोस्ट्स पर पहुंचे थे। इसी दिन उन्होंने श्रीनगर, उरी और ऊंची बस्सी की चौकियों का दौरा किया और सैनिकों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई दी थी।

आर्मी ऑफिसर बोला- ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकाने उड़ाए

भारतीय सेना के एक अफसर ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में हमने आतंकियों के ठिकानों को सही निशाना लगाकर तबाह कर दिया। जब दुश्मन ने हमारे तोप वाले इलाकों पर हमला किया, तो उनकी फायरिंग गलत थी, इसलिए हमें कोई नुकसान नहीं हुआ। बाद में जब उन्होंने गांवों पर गोलीबारी की और आम लोगों को नुकसान पहुंचाया, तब हमने उनकी तोपों को भी नष्ट कर दिया। अफसर ने कहा कि हम हर आदेश को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *