देश-दुनिया, राजनीति, सोशल मीडिया

भारत ने 16 पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल्स पर लगाया बैन, J&K में 15 आतंकी ठिकानों पर छापा

भारत ने 16 पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल्स पर लगाया बैन, J&K में 15 आतंकी ठिकानों पर छापा

नई दिल्‍ली/श्रीनगर: भारत सरकार ने सोमवार को 16 पाकिस्तान यू-ट्यूब चैनल्स पर बैन लगा दिया है। इनमें डॉन न्यूज, जिओ न्‍यूज और समा टीवी शामिल हैं। सरकार का कहना है कि ये चैनल्स भारत और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी और भ्रामक खबरें चला रहे हैं। जिन चैनलों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोण्ब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी शामिल है। सरकार ने यह कार्रवाई गृह मंत्रालय की रिकमंडेशन के बाद की है।

भारत ने 16 पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल्स पर लगाया बैन, J&K में 15 आतंकी ठिकानों पर छापा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ के बीच थोड़ी देर में एक अहम मीटिंग होने वाली है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज एक विशेष सत्र भी बुलाया गया है। इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 15 ठिकानों पर रेड की है।

PoK से ऑपरेट करने वाले आतंकवादियों के ठिकानों पर रेड

सूत्रों ने बताया कि ये रेड उन आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई है, जो PoK से ऑपरेट कर रहे हैं और इनके लिंक पहलगाम अटैक से जुड़े हैं। पाकिस्तानी फौज ने पहलगाम हमले के बाद लगातार चौथे दिन सीजफायर वॉयलेशन किया। रविवार देर रात और सोमवार तड़के पाकिस्तानी सेना ने LoC पर फायरिंग की। भारतीय सेना ने भी इसका जवाब दिया।

NIA सूत्र बोले- चाइनीज ड्रोन का इस्तेमाल

22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट की मौत हो गई थी। जम्मू-कश्मीर में अब तक 10 आतंकवादियों के घरों को ब्लास्ट में उड़ा दिया गया है। NIA इस हमले की जांच कर रही है। भास्कर को सूत्रों ने बताया कि हमले से पहले आतंकियों ने रेकी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था।

एजेंसियों को शक है कि हथियारों की सप्लाई में भी चाइनीज ड्रोन का इस्तेमाल हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि हमले के बाद आतंकियों के पुलवामा या अनंतनाग भागने की आशंका है। हमले के बाद इन रास्तों पर हलचल देखी गई थी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *