नई दिल्ली/पुंछ/अंबाला/अमृतसर/जैसलमेर: भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण युद्ध के हालात बने हुए हैं। अंबाला और चंडीगढ़ में शुक्रवार को हवाई हमले की चेतावनी दी गई है। चंडीगढ़ में सेना की वेस्टर्न कमांड है और एनआईए (NIA) का भी दफ्तर है। अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन मौजूद है।
राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर से 20 किलोमीटर दायरे में गांव खाली कराए जा रहे हैं। जैसलमेर में मिलिट्री स्टेशन है और पाकिस्तान बॉर्डर का 500 किमी हिस्सा सटा हुआ है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ ने सात आतंकियों को मार गिराया। पाकिस्तान की धनधार पोस्ट पर फायरिंग की गई।
पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में 11 जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। पाकिस्तानी सुसाइड ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को भी निशाना बनाया। इसके बाद भारत ने अपने डिफेंस सिस्टम S-400 से इन हमलों को नाकाम कर दिया। एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि आकाश मिसाइल का भी इस्तेमाल किया गया। भारत ने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए हैं। पठानकोट में पाकिस्तानी फाइटर जेट गिरा दिया, हालांकि सरकार ने पुष्टि नहीं की है।
हरियाणा में पाकिस्तानी हमले की वार्निंग
पंजाब और चंडीगढ़ में पाकिस्तानी हमलों के बाद हरियाणा के अंबाला में भी एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है। यहां लगातार सायरन बज रहे हैं। लोगों को छतों से घर के भीतर जाने को कहा गया है। बाला में आर्मी कैंट के अलावा एयरफोर्स स्टेशन भी है। यह पहली बार है कि अंबाला में एयर अटैक का अलर्ट जारी किया गया है। इसके तुरंत बाद अंबाला में स्कूल-कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी कर दी गई है।
सांबा में IB से घुसपैठ कर रहे 7 आतंकी मार गिराए
8-9 मई की रात BSF ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) से घुसपैठ कर रहे सात आतंकवादी मार गिराए हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी पोस्ट ढांढ़र को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
इंडियन ऑयल बोला- देश में ईंधन का पर्याप्त भंडार
इंडियन ऑयल ने शुक्रवार को कहा, ‘देश भर में ईंधन का पर्याप्त भंडार है। और हमारी सप्लाई लाइन ठीक ढंग से काम कर रही हैं। घबराहट में खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे सभी आउटलेट्स पर पेट्रोल, डीजल और LPG आसानी से उपलब्ध हैं।’
आर्म्ड फोर्सेज के समर्थन में कर्नाटक कांग्रेस की तिरंगा यात्रा
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इंडियन आर्म्ड फोर्सेज के समर्थन में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस ने बेंगलुरु में तिरंगा यात्रा निकाली। उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, ‘हम अपनी आर्म्ड फोर्सेज को सलाम करना चाहते हैं और देश के साथ एकजुटता में खड़े होना चाहते हैं। भारत मजबूत हुआ है। जैसे हमने इंदिरा गांधी की लीडरशिप में हालात को संभाला था, वैसा ही अब होगा और भारत जीतेगा।’
#WATCH | Karnataka | Congress organises Tiranga Yatra from KR Circle to Minsk Square near Chinnaswamy Cricket Stadium in Bengaluru in solidarity with the Indian armed forces amid India-Pakistan tensions. pic.twitter.com/xzljNdGyyq
— ANI (@ANI) May 9, 2025
पंजाब सरकार अलर्ट, बॉर्डर जिलों में जाएगी मंत्रियों की टीम
पंजाब सरकार हालात से निपटने की तैयारी में जुट गई है। आज कैबिनेट बैठक के बाद 10 मंत्री बॉर्डर जिलों का दौरा करेंगे। वे अस्पताल, फायर स्टेशन, राशन और इमरजेंसी सेवाओं की जांच करेंगे।मंत्री लाल चंद कटारूचक्क और डॉ. रवजोत सिंह गुरदासपुर जाएंगे, जबकि कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत अमृतसर की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह जानकारी पंजाब सीएमओ ने दी है।
ICAI ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के एग्जाम टाल दिए
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने मौजूदा हालात को देखते हुए CA फाइनल, इंटरमीडिएट और PQC के एक्जाम पोस्टपोन कर दिए हैं। मई 2025 सेशन के एग्जाम 9 से 14 मई तक होने थे।
पाकिस्तान ने सहयोगियों से लोन देने की अपील की
पाकिस्तान सरकार ने भारत के साथ जंग के बीच सहयोगियों से ज्यादा लोन देने की अपील की है। पाकिस्तान के इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन ने बढ़ती जंग और शेयरों में गिरावट के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों से मदद देने का आग्रह किया है।
रेलवे जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए 3 स्पेशल ट्रेन चलाएगा
भारतीय रेलवे पाकिस्तान के साथ मौजूदा हालात को देखते हुए जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगी।