उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, देश-दुनिया, राजनीति

MP-UP और राजस्थान में ओला-बारिश की चेतावनी, दिल्ली में कोहरे से 18 ट्रेन हुईं लेट

MP-UP और राजस्थान में ओला-बारिश की चेतावनी, दिल्ली में कोहरे से 18 ट्रेन हुईं लेट

नई दिल्‍ली: हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की वजह से पारा 10° से कम रहा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल के कुछ हिस्सों में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के कारण मध्य भारत और दिल्ली-एनसीआर में बारिश होगी।

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते श्रीनगर में पारा माइनस 6° रिकॉर्ड किया गया। श्रीनगर, गुलमर्ग से भी ठंडा रहा। यहां पारा शून्य से 6.6° सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। हालांकि, श्रीनगर में इस सीजन में अब तक बर्फबारी नहीं हुई है। दिल्ली में कोहरे के चलते 18 ट्रेनें लेट हो गई हैं। लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का आनंद लेने आए करीब 100 टूरिस्ट की गाड़ियां फंस गई थीं। सेक्टर 2 में तैनात जिला पुलिस की टीम ने करीब 20 गाड़ियों का रेस्क्यू किया और टूरिस्ट को स्नोकवर एरिया से बाहर निकाला।

हिमाचल में बर्फबारी, 134 सड़कें अब भी बंद

हिमाचल प्रदेश में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों अटारी और लेह, कुल्लू में सैंज से औट, किन्नौर में खाब संगम और लाहौल-स्पीति में ग्रामफू सहित कुल 134 सड़कें बंद कर दी गई हैं। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार, शिमला में सबसे ज्यादा 77 सड़कें बंद हैं, जबकि कुल्लू में 25, लाहौल-स्पीति में 36 और मंडी में 14 सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार और शनिवार को राज्य के कुछ हिस्सों, खासकर शिमला में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

27 दिसंबर को आठ राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट

  • पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, वेस्ट UP में ओले गिरने की संभावना है।
  • सौराष्ट्र, कच्छ, तेलंगाना, गुजरात और छत्तीसगढ़ में तेज आंधी और बारिश हो सकती है।
  • उत्तर भारत और मैदानी राज्यों में शीतलहर, कोहरे की संभावना नहीं है।
  • हिमाचल में बर्फबारी होगी, जिससे तापमान गिरेगा और शीतलहर चल सकती है।

28 दिसंबर को दो राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट

  • मध्यप्रदेश, विदर्भ में ओले गिरने की संभावना है।
  • मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, हिमाचल, उत्तराखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में तेज आंधी और बारिश हो सकती है।
  • उत्तर भारत और मैदानी राज्यों में शीतलहर, कोहरे की संभावना नहीं है।

29 दिसंबर को एमपी और राजस्थान में बारिश का अलर्ट

  • पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और हिमाचल में कोहरे का अलर्ट है।
  • जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल में बर्फबारी के आसार नहीं हैं।
  • मैदानी राज्य बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में कोहरे और शीतलहर से भी राहत रहेगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *