उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

Election 2024: यूपी समेत तीन राज्‍यों के उपचुनाव की तारीख बदली, जानें नई डेट

Election 2024: यूपी समेत तीन राज्‍यों के उपचुनाव की तारीख बदली, जानें नई डेट

Election 2024: केंद्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदल दी है। चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि तीनों राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे।

दरअसल, चुनाव की तारीखों में बदलाव भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आरएलडी और बसपा की मांग पर की गई है। इन पार्टियों का कहना था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक देवजी का प्रकाश पर्व है। वहीं, केरल में 13 से 15 नवंबर तक कलपाथि रास्थोलसेवम मनाया जाएगा। इससे वोटिंग पर असर पड़ता।

11 राज्यों की 33 सीटों पर तारीख में बदलाव नहीं

चुनाव आयोग की नई घोषणा में 11 राज्यों की 33 सीटों पर तारीख में बदलाव नहीं किया गया है यानी यहां 13 नवंबर को ही वोटिंग होगी। इसी दिन झारखंड विधानसभा की 43 सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा। चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र-झारखंड के साथ 14 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की थी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *